राघव प्रेक्षागार में विवेचकों को दिया गया प्रशिक्षण

एसपी अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में पुलिस कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में डिस्ट्रीक रोलआउट मैनेजर अमित कुमार

Nov 3, 2025 - 10:44
Nov 3, 2025 - 10:45
 0  6
राघव प्रेक्षागार में विवेचकों को दिया गया प्रशिक्षण

चित्रकूट। एसपी अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में पुलिस कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में डिस्ट्रीक रोलआउट मैनेजर अमित कुमार श्रीवास्तव एनआईसी ने विवेचकों को प्रशिक्षित किया।

प्रशिक्षक ने विवेचकों को सड़क दुर्घटना की फोटोग्राफी, वीडियोंग्राफी, मिट्टी सादा, खूनालूदा का संग्रहण, वाहनों के अवशेष, टॉयर मार्क, पेन्ट मार्क के साक्ष्य को एकत्र करना, दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर तकनीकी रिपोर्ट प्रेषित करना, एफआईआर यदि समुचित धाराओं में नही है तो दुरूस्तीकरण, प्रारूप अनुसार सम्पूर्ण कार्यवाही करना, विवरण भरना, अन्य साक्षियों के बयान अंकित करना, मृतको को ले जाने वाले व्यक्तियों व पोस्टमार्टम को ले जाने वाले पुलिस कर्मियों के बयान, पंचायतनामा के गवाहान का बयान, दुर्घटना में वाहन स्वामी की भूमिका की जांच, स्वामी का मोबाइल नंबर, आरसी के अनुसार सही है या नही, मादक पदार्थ का सेवन, सीट बेल्ट, हेलमेट धारण न करना, रान्ग साईड ड्राइविंग, वाहन का बाये तरफ न चलना, चालक को नींद आना, ओवरलोडिंग, वाहन चालक का अव्यस्क होना, अत्यधिक स्पीड, वाहन पर पूर्व में हुए चालानों की जांच करना, घटना स्थल पर पूर्व में हुई दुर्घटनाओं की समीक्षा, घटना स्थल ब्लैक स्पॉट में चिन्हित था या नही, आरसी परमिट के निलम्बन की रिपोर्ट, रिमाण्ड के समय अभियुक्त चालक ई-साक्ष्य एप्प पर आईडी जनरेट करने आदि के सम्बन्ध में प्रशिक्षित किया गया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0