जांच दल ने की चेकिंग, ड्रोन कैमरे से हुई निगरानी
श्रावण मास अमावस्या मेला के अवसर पर एएस चेक, डॉग स्क्वाड, एलआईयू व स्थानीय पुलिस के द्वारा रामघाट बूडे...
चित्रकूट। श्रावण मास अमावस्या मेला के अवसर पर एएस चेक, डॉग स्क्वाड, एलआईयू व स्थानीय पुलिस के द्वारा रामघाट बूडे हनुमान मंदिर, मत्यगजेंद्रनाथ मंदिर, खोया पाया केंद्र, रामघाट, वशिष्ठ आश्रम परिक्रमा मार्ग में सघन चेकिंग किया।
एसपी अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी प्रज्ञान अजेय कुमार शर्मा के पर्यवेक्षण में श्रावण मास अमावस्या मेला के अवसर पर रामघाट बूडे हनुमान मंदिर, मत्यगजेंद्रनाथ मंदिर, खोया पाया केंद्र, रामघाट में एएस चेक टीम, डॉग स्क्वाड एलआईयू व स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने सघन चेकिंग कर सुरक्षा का जायजा लिया है। इसके अलावा रामघाट, निर्मोही अखाड़ा मेला क्षेत्र के विभिन्न स्थानों के आसपास भीड़ वाले क्षेत्र में ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
