ईवीएम एवं वीवीपैट वेयर हाउस का किया निरीक्षण
डीएम शिवशरणप्पा जीएन, एडीएम उमेश नगर निगम, एडीएम नमामि गंगे स्वप्निल कुमार यादव, अध्यक्ष विधानसभा बहुजन समाज पार्टी सोनेलाल वर्मा...

दो कैमरे बंद मिलने पर तत्काल चालू कराने के डीएम ने दिए निर्देश
चित्रकूट। डीएम शिवशरणप्पा जीएन, एडीएम उमेश नगर निगम, एडीएम नमामि गंगे स्वप्निल कुमार यादव, अध्यक्ष विधानसभा बहुजन समाज पार्टी सोनेलाल वर्मा, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी संजय पांडेय, अध्यक्ष लोहिया वाहिनी समाजवादी पार्टी अमर पटेल, आम आदमी पार्टी जिला महासचिव जितेंद्र गोयल, आम आदमी पार्टी जिला उपाध्यक्ष विमल किशोर, जिला उपाध्यक्ष अपना दल एस विष्णु प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष कांग्रेस कुशल सिंह पटेल आदि राजनीतिक दलो के पदाधिकारियों की उपस्थिति में मंगलवार को ईवीएम एवं वीवी पैट वेयर हाउस का मासिक वाह्य निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मियों को निर्देशित किया कि मुस्तैदी के साथ ड्यूटी पर लग रहे। किसी प्रकार की लापरवाही न होने पाए। सीसीटीवी कैमरा का भी निरीक्षण किया। दो सीसीटीवी कैमरा बंद पाए गए। जिस पर वरिष्ठ सहायक निर्वाचन अफरोज ने बताया कि बीती शाम बंदरों के द्वारा छेड़छाड़ से बंद हो गया है। जिसे तत्काल संचालित किया जाएगा। डीएम ने कहा कि सीसीटीवी कैमरा लगातार संचालित रहना चाहिए। कैमरा खराब होने की स्थिति में तुरंत बदलवाए। कोई भी समस्या होती है तो अवगत कराए। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






