महिला सुरक्षा संबंधी दी गई जानकारी
महिला कल्याण विभाग से संचालित ‘संकल्प’ हब फॉर इम्पावरमेंट आफ वूमेन योजना के अन्तर्गत सितम्बर माह में 10 दिवसीय जागरूकता...

चित्रकूट। महिला कल्याण विभाग से संचालित ‘संकल्प’ हब फॉर इम्पावरमेंट आफ वूमेन योजना के अन्तर्गत सितम्बर माह में 10 दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत बाल विकास परियोजना कार्यालय विकासखंड पहाड़ी में जिला मिशन कोऑर्डिनेटर प्रिया माथुर और जेंडर स्पेशलिस्ट मीनू सिंह ने द्वितीय दिवस में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पीसीपीएनडीटी अधिनियम पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को पीसीपीएनडीटी एक्ट के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा विभागीय योजनाओं एवं महिला हेल्पलाइन नंबर, वन स्टॉप सेंटर के बारे में बताया। कार्यक्रम मे बाल विकास परियोजना अधिकारी महेंद्र कुमार, अरविंद कुमार, एमटीएस अभिषेक शुक्ला, चाइल्ड लाइन से दीपा शुक्ला, वन स्टॉप सेंटर से प्रभारी रंजीत पांडेय आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






