इग्नू की उपनिदेशक ने महाविद्यालय का किया औचक निरीक्षण

इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) लखनऊ की उपनिदेशक डॉ रीना कुमारी ने गुरुवार को विश्वविद्यालय के परीक्षा केन्द्र गोस्वामी तुलसीदास...

Jan 9, 2026 - 11:15
Jan 9, 2026 - 11:16
 0  3
इग्नू की उपनिदेशक ने महाविद्यालय का किया औचक निरीक्षण

कहा कि इग्नू के कौशल विकास आधारित पाठ्यक्रम ये जुड़कर करियर सँवारे 

चित्रकूट। इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) लखनऊ की उपनिदेशक डॉ रीना कुमारी ने गुरुवार को विश्वविद्यालय के परीक्षा केन्द्र गोस्वामी तुलसीदास राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेड़ीपुलिया का औचक निरीक्षण किया। यहां उन्होंने परीक्षा से संबंधित सभी व्यवस्थाओं की जाँच की तथा परीक्षा नियंत्रक स्टाफ सदस्यों से बातचीत कर परीक्षाओं को निष्पक्ष एवं व्यवस्थित रूप से संचालित करने पर बल दिया।

डॉ रीना कुमारी ने बताया कि इग्नू ने जनवरी 2026 सत्र के लिए पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रारम्भ कर दिया है। साथ ही सभी स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों में रि-रजिस्ट्रेशन आरम्भ कर दिए है। जिन विद्यार्थियों ने जनवरी 2025 (वार्षिक पाठ्यक्रम) में प्रवेश लिया है, उनके लिए 15 जनवरी 2026 तक रि-रजिस्ट्रेशन करवाना आवश्यक है। साथ ही ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने जुलाई 2025 सत्र में सेमेस्टर आधारित पाठ्यक्रमों में दाखिला लिया है, उनको अपने अगले समेस्टर में रि-रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है। विद्यार्थी इग्नू की बेवसाइट के माध्यम से रि-रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इसमें समस्या आने पर इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र लखनऊ पर किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क कर सकते हैं या ई-मेल भेज सकते है। रि-रजिस्ट्रशन प्रक्रिया पूरी करने की अन्तिम तिथि 15 जनवरी 2026 है। बताया कि इग्नू और भारत सरकार के कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत स्किल ट्रेनिंग लागू करते हुए इग्नू के रिजनल सेन्टर में स्किल सेन्टर स्थापित करने के लिए समझौते में हस्ताक्षर किए है।

इस दौरान आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में उन्होंने महिला सशक्तिकरण की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए रोजगार के विभिन्न अवसरों के विषय मेें चर्चा की। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेश कुमार पाल, समन्वयक डॉ नीरज गुप्ता, सहसमन्वयक डॉ वंश गोपाल, डॉ रामनरेश यादव, डॉ राकेश कुमार शर्मा, अध्ययन केन्द्र के सदस्य डॉ अमित कुमार सिंह, विनय कुमार आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0