हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन की टीम ने किया जागरुक
मिशन शक्ति 5.0 के तहत जनपद के ग्राम पंचायत ऐंचवारा में हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन की टीम ने लोगों को जागरुक किया...

योजनाओं के भराएं गए आवेदन
चित्रकूट। मिशन शक्ति 5.0 के तहत जनपद के ग्राम पंचायत ऐंचवारा में हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन की टीम ने लोगों को जागरुक किया। जिसमें आसपास के क्षेत्र की महिलाओं, लड़कियो व पुरुषों को जेंडर स्पेशलिस्ट मीनू सिंह ने महिला कल्याण विभाग की जन कल्याणकारी योजनाएं बताई। बताया कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में छह श्रेणियां में बालिकाओं को धनराशि प्रदान की जाती है। बाल सेवा योजना में ऐसे बच्चे जिनके माता या पिता की मृत्यु मार्च 2020 के बाद हुई है इनको हर माह 25 सौ रुपएदी जाती है। इसके अलावा सामूहिक विवाह योजना, मातृत्व वंदना योजना, निराश्रित महिला पेंशन आदि योजनाओं के बारे में पात्रता बताते हुए जागरूक किया गया। हेल्पलाइन नंबर 1090 वूमेन पावर लाइन, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन, 181 महिला हेल्पलाइन तथा 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर के बारे में भी जानकारी दी गई। कहा कि किसी भी प्रकार की छेड़छाड़, शोषण या हिंसा से संबंधित शिकायत की जा सकती है। किशोरियों को बाल विवाह न होने देने और न करने के लिए तथा शिकायत के लिए 1098 डायल करने के लिए प्रेरित किया गया। तत्पश्चात संबंधित योजनाओं के फॉर्म देकर आवेदन भी कराए गए। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान सुनील शुक्ला, उपासना पटेल, डीएमसी प्रिया माथुर, अरविंद कुमार आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






