प्रधानाध्यापक रामभूषण पांडेय को मिला बेस्ट टीचर अवार्ड

राजकीय संग्रहालय झांसी के सभागार में स्वर्गीय महेंद्र तिवारी फाउंडेशन झांसी द्वारा आयोजित द बेस्ट टीचर अवार्ड 2025 में देश भर...

Oct 8, 2025 - 10:10
Oct 8, 2025 - 10:10
 0  38
प्रधानाध्यापक रामभूषण पांडेय को मिला बेस्ट टीचर अवार्ड

चित्रकूट। राजकीय संग्रहालय झांसी के सभागार में स्वर्गीय महेंद्र तिवारी फाउंडेशन झांसी द्वारा आयोजित द बेस्ट टीचर अवार्ड 2025 में देश भर के बेस्ट 51 शिक्षकों को मुख्य अतिथि राजू राणा संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने सम्मानित किया। इसमें चित्रकूट से राम भूषण पांडेय प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय देवल क्षेत्र पहाड़ी को भी उनके विद्यालय में किए गए नित नए नवाचार, आधुनिक सुविधाओं से युक्त सुसज्जित कक्षाए, नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा में चयन, प्रदेश स्तर में खेलकूद प्रतियोगिताओं में बच्चों द्वारा प्रतिभागिता, सुसज्जित प्रांगण तथा आदि अनेक कार्यों के लिए बेस्ट टीचर अवार्ड से सम्मानित किया गया।

इसके पूर्व 5 अक्टूबर को भी ’विश्व शिक्षक दिवस’ के अवसर पर चौधरी केहर सिंह एजुकेशनल ट्रस्ट बागपत द्वारा आयोजित राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान समारोह में लगभग 25 राज्यों के 111 शिक्षकों को मुख्य अतिथि कृष्ण पाल मलिक मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने ’सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन सम्मान’ दिया। इसमें भी जनपद से रामभूषण पांडेय प्रधानाध्यापक चुने गए। चयन समिति के अध्यक्ष डॉ आरएस वर्मा एवं सचिव डॉ मनीष तोमर ने बताया कि इस कार्यक्रम में देश के शिक्षकों से ऑनलाइन प्रविष्टियों के माध्यम से आवेदन मांगे गए थे। जिसमें हजारों की संख्या में आवेदन प्राप्त हुए। चयन के लिए कई मानकों को पूरा करते हुए कुल 111 शिक्षकों को सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन सम्मान से सम्मानित किया गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0