बैलगाड़ी से बारात लेकर ससुराल पहुंचा दूल्हा

शहर के नगर पालिका के सभासद ने पर्यावरण संरक्षण व कम खर्च का संदेश देते हुए बैलगाड़ी से बारात निकाली...

बैलगाड़ी से बारात लेकर ससुराल पहुंचा दूल्हा

चित्रकूट। शहर के नगर पालिका के सभासद ने पर्यावरण संरक्षण व कम खर्च का संदेश देते हुए बैलगाड़ी से बारात निकाली। बैलगाड़ी में दूल्हा बैठकर ससुराल पहुंचा और वहां इस बारात को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड पड़ी।

नगर पालिका परिषद चित्रकूटधाम कर्वी के शंकर बाजार के सभासद लवकुश यादव का मूल गांव कंठीपुर है। उनकी शादी 22 फरवरी को थी। गांव से ही उनकी बारात बैलगाडियों से कमासिन के राजेंद्र यादव की पुत्री रीना से शादी के लिए निकली। बैलगाड़ी में जब दूल्हा भी बैठा तो गांव के लोग भी इसे देखने के लिए पहुंचे। देर शाम को बरात पहाड़ी राजापुर होते हुए कमासिन रोड पहुंची। जहां धूमधाम से सभासद का विवाह हुआ। दूल्हे के भाई समाजसेवी मंगल यादव ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के साथ ही कम खर्च का संदेश देने के लिए यह योजना बनाई गई। पहले से ही तय था कि सजावट व बरात ले जाने में बेवजह का खर्च नहीं करना है। सभी ने इस पहल का स्वागत किया।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
1
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0