खाकी रामबाग अखाड़ा से निकली भव्य शोभायात्रा, आज से भागवत कथा व शतचंडी महायज्ञ शुरू

खाकी रामबाग अखाड़ा में होने वाली भव्य भागवत कथा एवं शतचंडी यज्ञ के पूर्व बड़ी तादाद में महिला व पुरुष भव्य शोभायात्रा में शामिल हुए...

Jan 20, 2026 - 09:55
Jan 20, 2026 - 09:55
 0  14
खाकी रामबाग अखाड़ा से निकली भव्य शोभायात्रा, आज से भागवत कथा व शतचंडी महायज्ञ शुरू

जगदगुरु ने महंत अमृतदास का किया पट्टाभिषेक

चित्रकूट। खाकी रामबाग अखाड़ा में होने वाली भव्य भागवत कथा एवं शतचंडी यज्ञ के पूर्व बड़ी तादाद में महिला व पुरुष भव्य शोभायात्रा में शामिल हुए। हाथी, घोड़ा, रथ में सजी झांकियां और बैंडबाजा आकर्षण का केन्द्र रहे। शोभायात्रा का जगह-जगह फूलमालाओं से स्वागत हुआ। इस मौके पर अखाड़ा के महंत को जगदगुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने पट्टाभिषेक कर महंती प्रदान की। इस दौरान सभी अखाड़ों के महंत व जनप्रतिनिधि समेत गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

सोमवार को जगदगुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने अमृतदास का मंत्रोच्चारण के साथ पट्टाभिषेक कर खाकी रामबाग अखाड़ा का महंत घोषित किया। इस मौके पर महंत दिव्यजीवन दास, रामजी दास, मोहित दास, धनीराम दास, रमाशंकर दास आदि अख्,ााड़ों के महंत शामिल रहे। इसके बाद अखाड़ा से गाजेबाजे, हाथी, घोड़ा व अखाड़ों के निशानों के साथ भव्य शोभायात्रा तरौंहा से धुसमैदान, पुरानी बाजार, काली देवी चौराहा, पुरानी कोतवाली होते हुए राजाघाट पहुंची। यहां कलश में पानी भरकर महिला व पुरुष सिर पर रख रामनाम संकीर्तन व जयकारे के साथ वापस खाकी अखाड़ा पहुंचे। इस दौरान जगह-जगह फूलो की वर्षा कर स्वागत किया गया। पटाबनेती कलाओ का प्रदर्शन व रथ में सजी झांकियां आकर्षण का केन्द्र रहे। दूरदराज से आए लोगों ने भउंारे में प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री चन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय, पूर्व सांसद भैरो प्रसाद मिश्र, पूर्व जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश खरे, नगर पालिका अध्यक्ष नरेन्द्र गुप्ता, डीसीबी अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, मुन्नीलाल पांडेय, भाजपा नेता हरिओम करवरिया, दीपक द्विवेदी आदि नगरवासी मौजूद रहे। बताया गया कि आज मंगलवार से भागवत कथा एवं शतचंडी महायज्ञ का आयोजन होगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0