ग्राम सगवारा में भव्य संगीत संध्या कार्यक्रम संपन्न
कहते है मातृभूमि की मिट्टी की खुश्बू आपको अपने पास खींच ही लाती है और जब मन मे चाह हो मानव सेवा की तो फिर बात ही क्या कहना...
चित्रकूट। कहते है मातृभूमि की मिट्टी की खुश्बू आपको अपने पास खींच ही लाती है और जब मन मे चाह हो मानव सेवा की तो फिर बात ही क्या कहना। कुछ ऐसी ही सेवा सगवारा के पदुमनारायन पांडेय कर रहे है जहाँ रविवार को नव वर्ष के उपलक्ष्य में ग्राम पंचायत सगवारा में भव्य संगीत संध्या कार्यक्रम और गणेश चतुर्थी के त्योहार को देखते हुए गांव के प्रत्येक घर मे गुड़, सकरकन्द और सिघाड़ा का वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम समाजसेवी पदुमनारायण पाण्डेय के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य लोगों सहित सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे खाकी अखाड़ा के महंत अमृतदास ने पदुमनारायन पांडेय के समाजकार्य की सराहना किया और ग्रामीणों से इस नेक कार्य मे सहयोग की अपील किया। उपजिलाधिकारी राजापुर फूलचंद्र यादव ने कहा कि मातृभूमि की सेवा में समर्पित पदुमनारायन पांडेय बाहर रहकर मेहनत करते है और अपने गांव आकर लोगो की सेवा करते है ये बड़ी बात है। उन्होंने सगवारा में स्थित कुटी के लिए ग्रामीणों द्वारा रास्ता की मांग किये जाने पर उसको राजस्व अभिलेख के आधार पर बनाने का अस्वासन भी दिया। विशिष्ट अतिथि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे ने भी पदुमनारायन पांडेय द्वारा समाज सेवा के कार्य की सराहना की है। कार्यक्रम का आयोजन कर रहे पदुमनारायन पांडेय ने कहा मेरा अपने गांव से हृदय से लगाव है और मैं चाहता हु की हर चीज अपने गांव के लोगो को उपलब्ध कराया जाए जो अच्छी से अच्छी हो मेरा संकल्प है कि अपने गांव, समाज, जिला और प्रदेश व देश की सेवा करना जिससे हर ब्यक्ति समृद्ध हो सके सुखी हो सके यही चाह लेकर समाजसेवा में लगा हु। पदुमनारायन पांडेय ने अपने गांव के लोगो से प्रति घर परिवार से दो दो लोगो को अयोध्या धाम में रामलला के दर्शन कराने का भी संकल्प लिया है और कहा कि जो भी चलने को तैयार हो वह मुझे अपनी सहमति दे दे। कार्यक्रम में रवि सिंह बघेल, रामनारायण पांडेय, तृप्ति तिवारी, संजुला पांडेय, मयंक द्विवेदी, जयप्रकाश पटेरिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।
संगीत संध्या में प्रसिद्ध बुंदेलखंडी भजन गायक जयप्रकाश पटेरिया ने अपनी गायक मंडली के साथ बुंदेलखंडी गीतों एवं भजनों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनकी प्रस्तुतियों पर ग्रामीण देर रात तक झूमते रहे और कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया।
कार्यक्रम के आयोजक पदुमनारायण पाण्डेय ने सभी अतिथियों एवं ग्रामवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन सामाजिक समरसता एवं सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
