क्रिकेट टूर्नामेंट सुभाष चैलेंज कप का भव्य शुभारंभ

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म स्मृति के अवसर पर आयोजित अखिल भारतीय क्रिकेट टूर्नामेंट “सुभाष चैलेंज कप का भव्य उद्घाटन...

Dec 26, 2025 - 10:49
Dec 26, 2025 - 10:50
 0  21
क्रिकेट टूर्नामेंट सुभाष चैलेंज कप का भव्य शुभारंभ

चित्रकूट। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जन्म स्मृति के अवसर पर आयोजित अखिल भारतीय क्रिकेट टूर्नामेंट “सुभाष चैलेंज कप का भव्य उद्घाटन संयुक्त रूप से जिलाधिकारी पुलकित गर्ग, पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह एवं जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव द्वारा किया गया। इस दौरान हुए लीग के प्रथम मैच में बलरामपुर की टीम ने झांसी को हराकर मैच जीता।

कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय गीत से हुआ, इसके बाद माँ सरस्वती एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलन कर सामूहिक राष्ट्रगान किया गया। उद्घाटन का पहला मैच ग्रुप ‘ए’ की झांसी एवं बलरामपुर के मध्य खेला गया।

टॉस जीतकर झांसी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.3 ओवर में 10 विकेट खोकर 97 रन बनाए। झांसी की ओर से सोनू ने 37 गेंदों में 40 रन तथा रिंकू ने 22 गेंदों में 14 रन की पारी खेली। बलरामपुर की ओर से गेंदबाजी में सौरभ ने 4 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट तथा निखिल ने 4 ओवर में 22 रन देकर प्रभावी प्रदर्शन किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए बलरामपुर की टीम ने 17.1 ओवर में 8 विकेट खोकर 98 रन बनाते हुए मुकाबला 2 विकेट से जीत लिया। बलरामपुर की ओर से अभिषेक ने 23 गेंदों में 22 रन तथा सौरभ ने 22 गेंदों में 11 रन बनाए। झांसी की ओर से गेंदबाजी में अमित ने 4 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट और रिंकू ने 1 विकेट लिया। मैच के मैन ऑफ द मैच सौरभ रहे। मैच के अंपायर शमसुद्दीन एवं हैदर, स्कोरर के रूप में सौरभ, आदेश, अनुराग, फिरोज अंसारी एवं रानू उपस्थित रहे।

इस मौके पर अपर जिलाधिकारी स्वप्निल यादव, एलडीएम अनुराग शर्मा, जिला पिछड़ा वर्ग अधिकारी रजनीश पांडेय, नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष महेंद्र कोटार्य, समाजसेवी केशव शिवहरे, रामबाबू गुप्ता, चंद्रप्रकाश खरे, रज्जू सोनी, महिला मंडल से विनीता द्विवेदी, रचना पांडेय, मीना गुप्ता, श्रद्धा तिवारी आदि मौजूद रहे। ग्रुप ‘ए’ का दूसरा लीग मैच उरई और जबलपुर के बीच खेला जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0