सरकार ने स्वास्थ्य बीमा से पूरी तरह से समाप्त किया जीएसटी : प्रभारी मंत्री
जीएसटी की दरें कम होने की जानकारी बुधवार को प्रभारी मंत्री मनोहर लाल मन्नू कोरी ने कलक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों को दी...

चित्रकूट। जीएसटी की दरें कम होने की जानकारी बुधवार को प्रभारी मंत्री मनोहर लाल मन्नू कोरी ने कलक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों को दी। पत्रकारों के कई सवाल पर टालमटोल जवाब दिया। कहा कि मोदी सरकार ने करीब 375 से अधिक वस्तुओं व सेवाओं पर जीएसटी की दरों में कटौती की है। एलआईसी व स्वास्थ्य बीमा पर 18 प्रतिशत जीएसटी थी, जिसे अब पूरी तरह से समाप्त कर दिया गया है। वहीं 33 दवाओं पर भी जीएसटी हटा दी गई है।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि बच्चों के स्टेशनरी, प्रसाद, लकड़ी का कोयला, नैपकिन, बिंदी, पिज्जा ब्रेड, दूध, दही, वाद्य यंत्र पर भी लगने वाली जीएसटी समाप्त हो गई है। वहीं बालों के तेल, शैंपू, मंजन, साबुन, रेडीमेट कपड़ा, जूता से 18 की जगह अब पांच प्रतिशत जीएसटी लगेगी। इसी प्रकार ट्रैक्टर, कीटनाशक दवाएं, कृषि उपकरण, घी, नमकीन, बर्तन, सिलाई मशीन से 12 से घटा कर पांच प्रतिशत कर दिया है। कार, बाइक, थ्री व्हीलर, एसी, टीवी, वाशिंग मशीन, प्रोजेक्टर में अब 28 की जगह 18 प्रतिशत जीएसटी देनी होगी। डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने सभी व्यापारियों से जीएसटी के घटे दामों पर सामान बेचने के लिए अपील की है।
What's Your Reaction?






