स्कूल परिसर में लगाए गए फलदार व छायादार पौधे

संत थॉमस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से पर्यावरण जागरूकता गोष्ठी व भव्य वृक्षारोपण...

Jul 5, 2025 - 10:51
Jul 5, 2025 - 10:51
 0  6
स्कूल परिसर में लगाए गए फलदार व छायादार पौधे

पर्यावरण जागरूकता गोष्ठी व वृक्षारोपण अभियान का किया गया आयोजन 

चित्रकूट। संत थॉमस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से पर्यावरण जागरूकता गोष्ठी व भव्य वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूल परिसर में फलदार व छायादार लगभग एक सैकड़ा पौधे लगाए गए।

विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर बास्टिन अरक्कल ने इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, पेड़ हमारे जीवन के रक्षक हैं। हर बच्चा अपनी माँ के नाम पर एक पौधा लगाए और उसकी देखभाल ऐसे करे जैसे वह अपनी माँ की सेवा कर रहा हो। हमें पौधों को केवल लगाना नहीं, उन्हें सहेजना भी है। यदि हम आज प्रकृति के प्रति सजग नहीं हुए, तो कल हमें प्रकृति की सजा भुगतनी पड़ेगी। कहा कि वृक्ष हमें जीवन देते हैं ऑक्सीजन पेड़ों से ही हमें शुद्ध मिलती है इसलिए पर्यावरण संरक्षण के लिए अत्यधिक पेड़ लगाना अति आवश्यक है। परिसर में आज का वृक्षारोपण केवल प्रतीक नहीं, बल्कि भावी पीढ़ी के लिए एक जीवित संदेश है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रकृति हमें बिना शर्त जीवन देती है, अब समय है कि हम उसकी रक्षा करें। इस अभियान ने बच्चों और शिक्षकों में पर्यावरण के प्रति प्रेम और जिम्मेदारी की भावना को और भी प्रबल किया। इसके बाद स्कूल परिसर में नीम, सहजन, आम, नींबू, आवला आदि के फलदार व छायादार लगभग एक सैकड़ा पौधे लगाए गए। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ, छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0