धान खरीद कार्य में पारदर्शिता एवं समयबद्ध भुगतान करें सुनिश्चित : आयुक्त
किसानों के हितों की रक्षा एवं पारदर्शी धान क्रय व्यवस्था सुनिश्चित करने के दृष्टिगत शुक्रवार को चित्रकूट धाम मण्डल बाँदा आयुक्त अजीत कुमार ने जनपद...
दो धान केन्द्रों का औचक निरीक्षण
चित्रकूट। किसानों के हितों की रक्षा एवं पारदर्शी धान क्रय व्यवस्था सुनिश्चित करने के दृष्टिगत शुक्रवार को चित्रकूट धाम मण्डल बाँदा आयुक्त अजीत कुमार ने जनपद के दो धान क्रय केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। मण्डलायुक्त ने कहा कि सरकार की मंशा है कि प्रत्येक किसान को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर समयबद्ध, पारदर्शी एवं परेशानी-मुक्त खरीद व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए, इसी दिशा में यह निरीक्षण किया गया है।
जिला मुख्यालय स्थित कर्वी मंडी परिसर धान क्रय केंद्र के निरीक्षण के दौरान उपस्थित विपणन निरीक्षक विनय कुमार मिश्रा ने मण्डलायुक्त को बताया कि अब तक 33 कृषकों से कुल 1,348 कुंतल धान की खरीद की जा चुकी है तथा सभी कृषकों को धान खरीद का भुगतान समय से किया जा चुका है। 48 घंटे से अधिक समय का कोई भुगतान लंबित नहीं पाया गया। मण्डलायुक्त ने मौके पर उपस्थित कृषकों से धान खरीद प्रक्रिया की जानकारी ली, जिस पर कृषकों ने संतोष व्यक्त किया गया। मण्डलायुक्त ने निर्देशित किया कि धान खरीद कार्य में पारदर्शिता एवं समयबद्ध भुगतान सुनिश्चित करते हुए किसानों के साथ विनम्र व्यवहार करें। इसके बाद मण्डलायुक्त ने मंडी समिति कर्वी धान क्रय केंद्र का निरीक्षण किया। जहां मंडी सहायक ने बताया कि अब तक 26 कृषकों से 923 कुंतल धान की खरीद की जा चुकी है तथा सभी किसानों का भुगतान पूरी तरह किया जा चुका है। यहां भी किसी भी किसान का भुगतान 48 घंटे से अधिक समय से लंबित नहीं पाया गया। मण्डलायुक्त ने निर्देशित किया कि केंद्र पर सफाई व्यवस्था बनाए रखते हुए किसानों की सुविधाओं, वजन व्यवस्था, नमी मापक यंत्र एवं आवश्यक यंत्रों की उपलब्धता, पंजीकरण सहायता आदि पर विशेष ध्यान दिया जाए।
मण्डलायुक्त अजीत कुमार ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सीतापुर का भी औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केंद्र पर ताला लगा पाए जाने पर कमिश्नर ने गंभीर लापरवाही मानते हुए नाराजगी जाहिर की। इस सम्बनध में मण्डलायुक्त ने मुख्य चिकित्साधिकारी से तत्काल स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए। साथ ही निर्देशित किया कि केंद्र पर नियमित चिकित्सकीय सेवाएँ प्रत्येक परिस्थिति में उपलब्ध रहें। कहा कि समस्त डॉक्टरों की उपस्थिति समय से दर्ज हो तथा अनुपस्थिति की पुनरावृत्ति होने पर कठोर कार्रवाई की जाए। कहा कि सरकार किसानों, ग्रामीण जनता एवं प्रदेशवासियों को पारदर्शी, तत्पर तथा जवाबदेह सेवाएँ उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। धान क्रय व्यवस्था से लेकर स्वास्थ्य सेवाओं तक प्रत्येक विभाग को जनहित सर्वोपरि रखते हुए कार्य करना होगा। चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
