डीएम को जल संरक्षण के कार्यो के लिए मिलेगा सम्मान

प्रधानमंत्री की प्रेरणा से जिले में शुरू हुए जल संरक्षण कार्यो में प्रयास करने वाले जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन को पीएम एक करोड़...

Sep 27, 2025 - 12:24
Sep 27, 2025 - 12:24
 0  2
डीएम को जल संरक्षण के कार्यो के लिए मिलेगा सम्मान

चित्रकूट। प्रधानमंत्री की प्रेरणा से जिले में शुरू हुए जल संरक्षण कार्यो में प्रयास करने वाले जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन को पीएम एक करोड़ की धनराशि से सम्मानित करेंगें। जल संरक्षण के कार्य में प्रदेश में जनपद को चौथा स्थान मिला है। डीएम ने कहा कि जल संरक्षण सभी की जिम्मेदारी है। औद्योगिक, बढ़ती जनसंख्या एवं जलवायु परिवर्तन के कारण भूजल स्तर लगातार नीचे जा रहा है। इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए जिला प्रशासन द्वारा ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। जिसमें क्षेत्र पंचायत, मनरेगा, अटल भूजल के द्वारा अमृत सरोवर के अंतर्गत फेज 1 में 159, फेज 2 में 29 तालाब का निर्माण कराया गया एवं जिला पंचायत की तरफ से 17 सौ सोकपिट का भी निर्माण कराया गया है। प्रत्येक ग्राम पंचायत में 5 से 10 जल तारा भी बनवाया गया है। मनरेगा योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत से गुजरने वाले नालों में वाटर हार्वेस्टिंग टैंक का भी निर्माण हुआ है एवं ग्राम पंचायत के तालाबों से सिल्ट सफाई, घाट मरम्मत, खुदाई एवं सौंदर्यीकरण सहित अन्य कार्य जनपद में कराए गए है। डीएम ने कहा कि जनपद के नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह जल की एक-एक बूंद का महत्व समझे और अपव्यय को रोके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0