मल्टीपरपज ऑडिटोरियम का डीएम ने किया निरीक्षण

जिलाधिकारी पुलकित गर्ग ने सदर ब्लाक के ग्राम सोनेपुर स्थित नवनिर्मित मल्टीपरपज ऑडिटोरियम का स्थलीय निरीक्षण किया गया...

Dec 11, 2025 - 10:06
Dec 11, 2025 - 10:07
 0  6
मल्टीपरपज ऑडिटोरियम का डीएम ने किया निरीक्षण

चित्रकूट। जिलाधिकारी पुलकित गर्ग ने सदर ब्लाक के ग्राम सोनेपुर स्थित नवनिर्मित मल्टीपरपज ऑडिटोरियम का स्थलीय निरीक्षण किया गया। यहां डीएम ने व्यवस्थाओं का जायजा लेकर साफ-सफाई करने व भवन का लाभ आम जनता को देने के निर्देश दिए। इसी क्रम में एस.आई.आर. के तहत किए जा रहे गणना प्रपत्र वितरण, संग्रहण एवं डिजिटाइजेशन के कार्य का स्थलीय निरीक्षण करते हुए डीएम ने बूथ संख्या 398 पहुंचकर बीएलओ से जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मल्टीपरपज ऑडिटोरियम के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने भवन की साफ सफाई में शिथिलता न बरतने एवं इसका लाभ आम जनता व शासकीय आयोजनों के लिए दिए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान विशेष क्षेत्र प्राधिकरण के सचिव ने बताया कि ऑडिटोरियम का निर्माण 821.00 लाख रुपये की लागत से श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन योजनान्तर्गत किया गया है, जिसका संचालन व रखरखाव विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण द्वारा किया जा रहा है। इस पर डीएम ने प्राधिकरण सचिव को निर्देशित किया कि ऑडिटोरियम को प्राइवेट रूप से संचालित किए जाने के लिए नियमानुसार टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ की जाए तथा जब तक प्राइवेट एजेंसी द्वारा संचालन नहीं होता है, तब तक के लिए नियमानुसार शुल्क निर्धारित करते हुए, इसका लाभ लोगों को दिया जाए, जिससे जनपद के लोगों को आयोजन के लिए एक अच्छा विकल्प मिल सके। इस पर मौके पर प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी, सचिव साडा, सहायक अभियन्ता प्राधिकरण एवं कार्यदाई संस्था के अधिकारी आदि मौजूद रहे।

इसी क्रम में डीएम ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 236 चित्रकूट के बूथ संख्या 398 प्राथमिक विद्यालय नई बाजार कर्वी बलदाऊ मंदिर पूर्वी भाग का निरीक्षण कर एस.आई.आर. कार्य की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान मौजूद बीएलओ से डीएम ने मृतक, अनुपस्थित एवं शिफ्टेड मतदाताओं की जानकारी प्राप्त करते हुए मानक अनुरूप प्रक्रिया का पालन करने के लिए निर्देश दिए। भाग संख्या 398 पर कुल 783 मतदाता एएसडी दिखाए गए हैं। कहा कि एएसडी मानक से कम है इसकी संख्या बढ़ाए, उन्होंने बीएलओ को निर्देशित किया कि जो मतदाता फॉर्म को लेकर बूथ में जमा करने आते हैं, उनका नाम व हस्ताक्षर अवश्य कराएं। बीएलओ को निर्देशित किए कि मैपिंग का कार्य ससमय त्वरित करते हुए पूर्ण कराए। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की है कि जिनके गणना प्रपत्र अभी तक जमा नहीं है, वह शीघ्र जमा कराए ताकि फार्म की फिडिंग कराया जा सके। इस मौके पर उप जिलाधिकारी कर्वी पूजा साहू, बीएलओ सहित सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0