विकास कार्यों के लिए जिला पंचायत ने प्रदान की 4,125.59 लाख के पुनरीक्षित बजट की स्वीकृति
जिला पंचायत की बैठक में जिले के विकास कार्यों के लिए 4,125.59 लाख रुपये के पुनरीक्षित बजट की स्वीकृति प्रदान की...
चित्रकूट। जिला पंचायत की बैठक में जिले के विकास कार्यों के लिए 4,125.59 लाख रुपये के पुनरीक्षित बजट की स्वीकृति प्रदान की। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव ने मानक के अनुरूप गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय में निर्माण कार्य पूर्ण करने पर जोर दिया।
जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 का पुनरीक्षित बजट 4,125.59 लाख रुपये एवं वित्तीय वर्ष 2026-27 का अनुमानित बजट 3,913.65 लाख रुपये की स्वीकृति सर्वसम्मति से प्रदान की गई। अपर मुख्य अधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि चित्रकूट जिला पंचायत की परिसम्पत्तियों को सुरक्षित किए जाने तथा विभिन्न स्थलों पर स्थित भूमि पर व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स, दुकानों, सामुदायिक केन्द्रों के निर्माण तथा पूर्व में निर्मित दुकानों, भवनों की मरम्मत किए जाने के प्रस्ताव को सर्मसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न व्यवसाय करने वाले व्यवसायियों पर विभव एवं सम्पत्ति कर का निर्धारण और वसूली के लिए विभव एवं सम्पत्ति कर की कर सूची को सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई। साथ ही जिला पंचायत में प्रचलित उपविधि की लाइसेंस शुल्क की दरों एवं विलम्ब शुल्क में संशोधन के साथ नए व्यवसाय शामिल किए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक में बताया गया कि सदर विधायक अनिल प्रधान द्वारा विधानसभा सत्र में सदर ब्लाक के गढ़ीघाट गांव के मजरा बरेदी पुरवा से गढ़ीघाट सांईपुर तक सम्पर्क मार्ग का निर्माण कराए जाने का विषय उठाया था, किंतु इस पर बोर्ड बैठक में आम सहमति नहीं बन सकी।
इस मौके पर पहाड़ी ब्लाक प्रमुख सुशील कुमार द्विवेदी, जिला पंचायत सदस्य अर्जुन प्रसाद शुक्ला, अनिल, विनीत द्विवेदी, उमाकांत त्रिपाठी, राजरानी, प्रेमचन्द्र वर्मा, दशरथ प्रजापति, जगदीश यादव, शिवऔतार त्रिपाठी, प्रेमा सिंह, संगीता देवी, मीरा भारती, अभियंता राकेश कुमार, वित्तीय परामर्श दाता नरेन्द्र कुमार, कार्य अधिकारी सुनील कुमार यादव, संतोष कुमार सैनी, प्रशासनिक अधिकारी इन्द्रपाल, अवर अभियंता विश्वजीत यादव, नागेश कुमार द्विवेदी, अजय कुमार अवस्थी, राकेष कुमार आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
