दो बाईपास, मेडिकल कालेज निर्माण की मांग
विधानसभा सत्र में सोमवार को सदर विधायक ने अध्यक्ष के समक्ष अन्ना पशुओ से निजात व भरण पोषण में खर्च होने...
सदन में विधायक ने उठाया अन्ना पशु और भुगतान का मुद्दा
चित्रकूट। विधानसभा सत्र में सोमवार को सदर विधायक ने अध्यक्ष के समक्ष अन्ना पशुओ से निजात व भरण पोषण में खर्च होने वाली धनराशि भेजने बाबत मंत्री से प्रश्न किया।
सपा के सदर विधायक अनिल प्रधान ने सोमवार को विधानसभा सत्र के दौरान कहा कि पूरे प्रदेश में अन्ना पशुओं की समस्या है। किसान फसल की रखवाली के लिए दिन रात खेतों में टकटकी लगाए बैठा रहता है। चूक होने पर तुरंत अन्ना जानवर फसल नष्ट कर देते हैं। इसके अलावा सड़कों पर अन्ना जानवरों की वजह से दुर्घटनाएं हो रही है। गौवंश भी घायल व मृत्यु हो रहे हैं। प्रश्न के जवाब में मंत्री ने उत्तर दिया कि गौवंशों के प्रबंधन की जिम्मेदारी गांव में ग्राम पंचायत व शहरो में नगर निकाय कर रही है। गौशालाओं का भुगतान महीने के प्रथम सप्ताह में कर दिया जाता है। विधायक ने कहा कि चित्रकूट आकांक्षी जनपद है। 20 जुलाई से गौशालाएं चालू की गई है। एक अगस्त से गौवंशों की हाजिरी लगनी लगी है। जबकि भुगतान अक्टूबर और नवम्बर से किया गया। अगस्त, सितम्बर का भुगतान जीरो कर दिया। जबकि बांदा में भुगतान किया गया है। जिससे ग्राम पंचायते अपनी जेब से क्या गौशाला चलाएगा। ऐसे में अगस्त और सितम्बर का भुगतान होगा या नहीं। बताया कि पूर्व सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अन्ना गौवंशों से दुर्घटना में जनहानि होने पर 20 लाख रुपए सहायता की बात रख चुके हैं। जिस पर क्या कार्रवाई हुई। कहा कि पशु चिकित्सालय बने हैं, लेकिन पद स्रजित नहीं है। आकांक्षी जनपद में एक मेडिकल कालेज आवश्यक है। जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति खराब है। जिला अस्पताल रेफर सेंटर बना हुआ है। इलाज के अभाव में रास्ते में मरीजों की मौत हो जाती है। कहा कि श्रम विभाग भ्रष्टाचार की चपेट में है। जिसकी पूर्व में शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। मांग किया कि देवांगना घाटी से खोह तक व खोह से भरतकूप तक बाईपास का निर्माण जनहित में बेहद जरूरी है। बताया कि बाईपास न होने से कर्वी शहर में जाम की स्थिति बनी रहती है।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
