कांग्रेसियो ने यूरिया व बिजली की समस्या को लेकर भेजा ज्ञापन

किसानों को यूरिया खाद एवं बिजली आपूर्ति के संबंध में कांग्रेसियों ने राज्यपाल संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को...

Jul 23, 2025 - 10:20
Jul 23, 2025 - 10:21
 0  5
कांग्रेसियो ने यूरिया व बिजली की समस्या को लेकर भेजा ज्ञापन

चित्रकूट। किसानों को यूरिया खाद एवं बिजली आपूर्ति के संबंध में कांग्रेसियों ने राज्यपाल संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौपा। 

जिलाध्यक्ष कुशल सिंह पटेल एड ने कहा प्रदेश की भाजपा सरकार ने अपने चुनावी संकल्प पत्र में किसानों को मुफ्त बिजली एवं उनकी आय को दोगनी करने का वादा किया था किन्तु वादा पूरी तरह खोखला साबित हुआ है। वास्तविकता तो यह है कि प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन सरकार किसानों को मुफ्त बिजली देना तो दूर बिजली आपूर्ति की कमी के चलते उन्हें सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है और खाद के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। गज्जू प्रसाद फौजी ने कहा आज किसान यूरिया और सिंचाई के लिए परेशान है। सहकारी समितियो व निजी दुकानों पर कालाबाजारी के चलते उमसभरी गर्मी मे दिन भर लाइन लगाकर खड़ा रहता है। जिला महासचिव विजयमणि त्रिपाठी ने कहा कि प्रदेश का अन्नदाता किसान खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है। प्रवक्ता चुनवाद प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में खरीफ की फसल की बुवाई चल रही है। किसानों को इस समय धान की फसल के लिए यूरिया खाद और सिंचाई के लिए पानी की अत्यंत आवश्यकता है। जल्द समस्या का निदान नहीं हुआ तो कांग्रेस पार्टी सड़क से लेकर सदन तक विरोध प्रदर्शन करेगी। ज्ञापन देने में जिला उपाध्यक्ष अवधेश करवरिया, अनिल गुप्ता, प्रवक्ता नवेश सचान, जिला सचिव ओम प्रकाश गुप्ता, पहाड़ी ब्लाक अध्यक्ष रामकृपाल वर्मा, रावेद्र सिंह पटेल, योगेंद्र रैकवार आदि कांग्रेसी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0