नकलविहीन संपन्न कराएं सहायक वन रक्षक एवं क्षेत्रीय वनाधिकारी की परीक्षा : एडीएम

एडीएम उमेश चंद्र निगम की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली सम्मिलित राज्य प्रवर अधिनस्थ...

Oct 6, 2025 - 10:00
Oct 6, 2025 - 10:01
 0  2
नकलविहीन संपन्न कराएं सहायक वन रक्षक एवं क्षेत्रीय वनाधिकारी की परीक्षा : एडीएम

इंतजाम चाकचौबंद रखने के दिए निर्देश

चित्रकूट। एडीएम उमेश चंद्र निगम की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली सम्मिलित राज्य प्रवर अधिनस्थ सेवा सहायक वनरक्षक, क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा प्रारंभिक परीक्षा की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि यह परीक्षा 12 अक्टूबर, को दो सत्रों में पूर्वान्ह 9ः30 बजे से 11ः30 बजे व अपरान्ह 2ः30 बजे से 4ः30 बजे तक उप्र लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित की जाएगी। एडीएम ने स्टैटिक, सेक्टर मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक, सह केंद्र व्यवस्थापक को निर्देशित किए कि परीक्षा सकुशल व नकलविहीन करना सभी का दायित्व है। उन्होंने कहा कि जिन परीक्षा केन्द्रों को चिन्हित किया गया है उसमें सीसीटीवी कैमरा, प्रकाश, पानी एवं साफ सफाई की व्यवस्था पहले ही निरीक्षण कर सुनिश्चित करें। किसी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिए। बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया कि पर्याप्त मात्रा में परीक्षा केन्द्रों पर फोर्स लगे। उन्होंने कहा की परीक्षा के दिन ट्रैफिक भी सुचारू रूप से नियंत्रण में रहना चाहिए। किसी प्रकार का शहर में जाम न लगने पाए। उन्होंने कहा कि ओएमआर सीट सीरियल से ही परीक्षार्थी को दें। इसमें किसी प्रकार की त्रुटि नहीं हो। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा जो गाइड लाइन दिया गया है उसको एक दो बार अवश्य पढ़ें। जिससे कोई समस्या न होने पाए। इस अवसर पर सदर एसडीएम पूजा साहू, मउ एसडीएम आरआर रमन, एसडीएम राजापुर फूलचंद यादव, अपर एसडीएम अजय यादव, राकेश कुमार पाठक, जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर, जिला परियोजना अधिकारी सत्यराम यादव सहित केंद्र व्यवस्थापक मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0