सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ छापेमारी और नदियो की स्वच्छता के लिए करें नियमित निगरानी : सीडीओ
मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति, जिला पर्यावरण समिति, जिला वृक्षारोपण समिति...

जिला गंगा, पर्यावरण एवं वृक्षारोपण समिति की बैठक कर दिए निर्देश
चित्रकूट। मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति, जिला पर्यावरण समिति, जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में मन्दाकिनी नदी के संरक्षण एवं स्वच्छता, प्लास्टिक पर प्रतिबंध से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। मंदाकिनी नदी में गिरन वाले नाले के संबंध में जानकारी ली। जिस पर अधिशासी अधिकारी कर्वी ने बताया कि नालियों की टैपिंग के लिए टेंडर कर दिया गयां। टेंडर खुलने के पश्चात शीघ्र ही कार्य कराया जाएगा। उन्होंने पूर्व में दिए गए निर्देशों के क्रम में नदियों के किनारे बसे गांव में स्थाई समितियां के गठन के संबंध में जानकारी ली। अपर डीएफओ ने बताया गया कि पंचायती राज विभाग द्वारा गठन कर दिया है। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सदस्यों द्वारा अभियान चलाकर सफाई कराया जाए। उन्होंने कहा कि जो नदियों के किनारे बसे गांवो मे समितियां बनाई गई है। ग्रामों व नदियों की साफ सफाई सही से कराएं। कहा कि नदियों के किनारे बसे आश्रमों में प्लास्टिक का प्रयोग नहीं होनी चाहिए। कहां जो भंडारे होते हैं वह बृक्ष के पत्तों से बने पत्तलों का ही प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक एवं थर्माकोल से बने उत्पाद के रोकथाम के लिए जुर्माना भी लगाए। अधिशासी अधिकारीयों को निर्देशित किया कि दुकानों पर अभियान चलाकर छापामारी करें एवं जुर्माना भी लगाए। उन्होंने उपस्थित सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि क्षेत्र में भ्रमण कर निरीक्षण करते रहें।
मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गंगा की स्वच्छता एवं अविरलता बनाए रखने के लिए चलाए जा रहे अभियानों की नियमित निगरानी की जाए। नदियों के तटों पर कचरा न फेंकने के संबंध में जन जागरूकता अभियान को और प्रभावी बनाने पर बल दिया गया। कहा कि गंगा संरक्षण साझा जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी विभागों से निर्धारित समयसीमा में कार्य पूर्ण करने और जनता को भी स्वच्छ गंगा अभियान से जोड़ने के निर्देश दिए। इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी प्रत्युष कुमार कटियार, प्रशिक्षु आईएफएस पृथ्वीराज के एसबी, अपर प्रभागीय वनाधिकारी राजीव रंजन सिंह, उप कृषि निदेशक राजकुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ सुरेश पांडेय, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड अखिलेश कुमार सिंह सहित आशीष सिंह रघुवंशी, विवेक श्रीवास्तव आदि सदस्य मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






