हरहाल में कल तक पूरा करे बीमा भुगतान का कार्य : डीएम

डीएम पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में जनपद में वर्तमान समय में हो रही बेमौसम वर्षा से हुई फसल क्षति की स्थिति की विस्तृत समीक्षा बैठक...

Nov 3, 2025 - 10:32
Nov 3, 2025 - 10:32
 0  7
हरहाल में कल तक पूरा करे बीमा भुगतान का कार्य : डीएम

बेमौसम बारिश से हुई फसल क्षति की स्थिति की समीक्षा कर बीमा कंपिनयों को दिए निर्देश

चित्रकूट। डीएम पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में जनपद में वर्तमान समय में हो रही बेमौसम वर्षा से हुई फसल क्षति की स्थिति की विस्तृत समीक्षा बैठक संपन्न हुई। 

बैठक में संबंधित अधिकारियों के साथ फसल बीमा कंपनी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बीमा कंपनी के प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गयाय कि बीमित फसलों से संबंधित कृषकों द्वारा कुल 274 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिनकी विस्तृत जांच की जा रही है। जांच पूर्ण होने के उपरांत पात्र कृषकी को बीमित फसलों का भुगतान किया जाएगा। जिलाधिकारी ने बीमा कंपनी को निर्देशित किया कि चार नवम्बर तक प्रत्येक दशा में भुगतान की कार्रवाई पूर्ण कर ली जाए। साथ ही बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर 1447 का व्यापक प्रचार-प्रसार करने निर्देश दिए गए। ताकि अधिक से अधिक कृषक इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें। डीएम ने संबंधित राजस्व एवं कृषि अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रभावित क्षेत्रों का तत्काल सर्वेक्षण कर फसल क्षति का सत्यापन सुनिश्चित करें तथा आवश्यक राहत एवं सहायता कार्य समयबद्ध रूप से पूर्ण कराएं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0