कालेज में संवाद कार्यक्रम कर दिलाई शपथ

प्रभागीय वनाधिकारी प्रत्युष कुमार कटियार के दिशा निर्देशन में जिला गंगा समिति एवं रानीपुर टाइगर रिजर्व के द्वारा स्वच्छता ही सेवा...

Sep 23, 2025 - 10:16
Sep 23, 2025 - 10:17
 0  2
कालेज में संवाद कार्यक्रम कर दिलाई शपथ

चित्रकूट। प्रभागीय वनाधिकारी प्रत्युष कुमार कटियार के दिशा निर्देशन में जिला गंगा समिति एवं रानीपुर टाइगर रिजर्व के द्वारा स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत डा भीमराव अम्बेडकर इण्टर कालेज वरवारा में गंगा शपथ एवं संवाद का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विकास पथ सेवा संस्थान प्रमुख डा प्रभाकर सिंह ने कहा कि नदी सांस्कृतिक, धार्मिक और पर्यावरणीय धरोहर है। इसकी निर्मलता और स्वच्छता बनाए रखना सभी का नैतिक दायित्व है। यदि सभी यह संकल्प ले कि नदी में गंदगी नहीं करेगें, कूड़ा कचरा नहीं फेकेंगे और दूसरो को भी ऐसा करने से रोकेंगे तो निश्चित ही मंदाकिनी नदी फिर से स्वच्छ, सुंदर बन सकेगी। कहा कि जन सहभागिता से ही इस पुनीत लक्ष्य की प्राप्ति संभव है। इस मौके पर गोपाल कृष्ण गुप्ता जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे, रामप्रकाश, धीरेन्द्र कुमार,शैलेन्द्र कुमार, महिमा यादव, शिखा देवी, ममता, रामलखन, श्याम बाबू, अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0