सीओ समेत पुलिस कर्मियो को सेवानिवृत्त होने पर दी गई विदाई
पुलिस कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार सिंह की अध्यक्षता में पुलिस विभाग में सेवा देने...

चित्रकूट। पुलिस कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार सिंह की अध्यक्षता में पुलिस विभाग में सेवा देने वाले व अधिवर्षता पूर्ण करने वाले पुलिस उपाधीक्षक जयकरन सिंह, निरीक्षक गोपनीय विनोद कुमार मिश्र, एसआई नागरिक पुलिस शिवपूजन सरोज, एसआई सशस्त्र पुलिस गंगाचरन, मुख्य आरक्षी चालक रविन्द्र त्रिपाठी, नरेन्द्र पाल नामदेव की विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान एसपी ने माला पहना कर प्रशस्ति पत्र एवं उपहार प्रदान किया। कहा गया कि वह घर जाकर अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें एवं निरन्तर व्यायाम करते रहें। अपर पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह ने उनके बेहतर स्वास्थ्य का कामना करते हुए उनको योगदान के बारे में बताया। कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर राजकमल, क्षेत्राधिकारी मऊ यामीन अहमद, क्षेत्राधिकारी यातायात फहद अली, क्षेत्राधिकारी प्रज्ञान अजेय कुमार शर्मा, वाचक पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार सिंह, पीआरओ प्रवीण कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






