सीएमओ ने सीएचसी रामनगर की देखी व्यवस्थाएं
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामनगर का मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी ने औचक निरीक्षण किया...
चित्रकूट। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामनगर का मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डा शैलेन्द्र गौरव चिकित्सा अधिकारी, चन्द्रप्रकाश सिंह फार्मासिस्ट, नयनलाल स्वच्छक एंव धमेन्द्र वार्ड व्याय अपनी डयूटी पर उपस्थित थे। इमरजेंसी वार्ड में 6 मरीज तथा सामान्य वार्ड में 2 मरीज भर्ती मिले। जननी सुरक्षा एंव एनबीएसयू वार्ड का निरीक्षण किया। जेएसवाई वार्ड में अनुराधा देवी एंव पूनम गौतम स्टाफ नर्स मौजूद रहीं। जेएसवाई वार्ड में 7 प्रसूता भर्ती थी।
सीएमओ ने सीएचसी परिसर में साफ सफाई एंव पीने के पानी आदि की व्यवस्थाएं देखी। सर्दी के प्रकोप को देखते हुए भर्ती मरीजो के वार्ड को सुव्यवस्थित किये जाने तथा बेड में साफ गददे एंव चादर लगाये जाने के लिए अधीक्षक को निर्देशित किया गया। साथ ही सर्दी होने के कारण मरीजो के वार्ड में हीटर, कम्बल आदि की पर्याप्त व्यवस्था तथा मरीज के साथ आये हुए परिजनों के रूकने की उचित व्यवस्था के साथ अलाव जलवाने के निर्देश दिए। कहा कि जनमानस को ज्यादा से ज्यादा स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत संचालित कार्यक्रमो के बारे में प्रचार-प्रसार के माध्यम से अवगत कराये। जिससे समुदाय को शासन की मंशानुसार समस्त स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ प्राप्त हो सके।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
