तीन दिवसीय बाल शिविर में बच्चों ने सीखा हुनर

Nov 10, 2025 - 10:49
Nov 10, 2025 - 10:50
 0  5
तीन दिवसीय बाल शिविर में बच्चों ने सीखा हुनर

चित्रकूट। मानिकपुर क्षेत्र के ग्राम बरहट में दीनदयाल शोध संस्थान द्वारा आयोजित तीन दिवसीय बाल शिविर का समापन हुआ। इस शिविर में 88 बच्चे शिविरार्थी के रूप में सम्मिलित हुए। शिविर के दौरान बच्चों ने योग, व्यायाम, डबल, लेजिम, ताइक्वांडो, खेल गीत, सामूहिक कार्यक्रम और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अभ्यास किया।

दीनदयाल शोध संस्थान के कार्यकर्ताओं, सहयोगी कार्यकर्ताओं और विद्यालय परिवार के सामूहिक प्रयत्न से यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस शिविर में चित्रकूट संकुल के अंतर्गत रामाकोल, धान, बरहट, सिंहपुर, मगरहाई, घुरहेटा, नया चंद्रा, कोलगदहिया, बनाड़ी और बगोड़ा आदि स्वावलंबन केंद्रों से बच्चों ने सहभागिता की। सभी को खेल के साथ स्वास्थ्य व शिक्षा का महत्व बताया गया। समापन समारोह में डीआरआई के वसंत पंडित, रामाधार, महेंद्र कोटार्य, चंद्र प्रकाश खरे, अरविंद मिश्रा, अभिषेक तिवारी, मानसिंह, डॉ अशोक पांडेय, जितेंद्र सिंह, अरुणेंद्र तिवारी व दीपा तिवारी ने बच्चों का हौसला बढ़ृाया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0