बच्चों ने प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मोहा मन, झांकी रहीं आकर्षण का केन्द्र
संत थॉमस सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल में क्रिसमस डे व नववर्ष के उपलक्ष्य में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया...
संत थामस स्कूल में क्रिसमस डे व नववर्ष के उपलक्ष्य में हुआ रंगारंग कार्यक्रम
चित्रकूट। संत थॉमस सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल में क्रिसमस डे व नववर्ष के उपलक्ष्य में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक आनन्द शुक्ला, विशिष्ट अतिथि के रूप में सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज अग्र्रवाल व पूर्व शिक्षिका रेनू सिंह मौजूद रहे।
विद्यालय के प्रिसिंपल फादर बास्टिन अरक्कल ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया। इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया। क्रिसमस झांकी आकर्षण का केन्द्र रहीं। सेन्टाक्लाज बने एक बच्चे ने सभी बच्चों को टाफी बांट कर क्रिसमस-डे की बधाई दी साथ ही नया वर्ष उपलब्धि भरा हो सभी अतिथियांे व प्रिंसिपल ने बच्चों को आशीर्वाद दिया।
पूर्व विधायक आनन्द शुक्ला ने कहा कि यह विद्यालय बच्चों के भविष्य निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह कर रहा है। यहां के बच्चों की प्रतिभा का आंकलन सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखने से किया जा सकता है। कहा कि विद्यालय में आकर उन्हें अपने छात्र जीवन की याद आ गई। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि मेहनत करके खूब पढ़ाई करें और अपने माता-पिता, क्षेत्र और देश का नाम रोशन करें। गुणवत्तापूर्ण पढाई, बच्चों मे स्मार्टनेश और अनुशासन व्यवस्था को उन्होंने सराहा और प्रिसिंपल बास्टिन अरक्कल सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को बधाई दी। इस मौके पर अभिभावक, शिक्षक-शिक्षिकाएं आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
