समापन पर प्रतिभागियो को बांटे गए प्रमाण पत्र

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय नॉलेज शेयरिंग कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डायट बीके शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया...

Oct 6, 2025 - 09:53
Oct 6, 2025 - 09:54
 0  4
समापन पर प्रतिभागियो को बांटे गए प्रमाण पत्र

नालेज शेयरिंग से नवाचार को मिलता है बढ़ावा : प्राचार्य

चित्रकूट। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय नॉलेज शेयरिंग कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डायट बीके शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में जनपद स्तर पर प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक और डायट स्तर से चयनित नवाचार एवं बेस्ट प्रैक्टिसेस को ब्लॉक स्तर पर प्रदर्शित कर नॉलेज को शेयर किया गया। प्राचार्य डायट ने बताया कि नॉलेज शेयरिंग एक ऐसा कार्यक्रम है जिसमें किसी व्यक्ति या समूह से दूसरे व्यक्ति या समूह को ज्ञान, जानकारी, अनुभव और विशेषज्ञता का आदान प्रदान किया जाता है। यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिससे सीखने का आदान प्रदान होता है। संगठनों में ज्ञान साझा करने से कर्मचारियों की उत्पादकता बढ़ती है और नवाचार को बढ़ावा मिलता है। कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ प्रवक्ता नीलम यादव ने अपने व्याख्यान में बताया कि नॉलेज शेयरिंग कार्यक्रम शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को सरल, रुचिकर एवं समझ आधारित बनाता है। यह उपस्थिति एवं ठहराव को शत प्रतिशत करता है। ड्रॉप आउट को कम करता है एवं शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को गुणवत्तापूर्ण बनाता है। इसलिए सभी नवाचार करते हुए ज्ञानवर्धन के लिए एक दूसरे से शेयर करें तथा जनपद स्तर की शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को गुणवत्तापूर्ण बनाएं तथा प्रदेश स्तर पर जनपद का नाम रोशन करें। 

कार्यक्रम के समापन पर वरिष्ठ प्रवक्ता नीलम यादव ने प्रतिभागिता के प्रतिभागियो को प्रमाण पत्र वितििरत किए। इस मौके पर राज्य पुरस्कार पुरस्कृत शिक्षक राजकुमार शर्मा, दयाशंकर सिंह, शशिभूषण त्रिपाठी सहित एसआरजी, एआरपी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संयोजन मोहित कुमार सिंह डायट प्रवक्ता ने किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0