सीडीओ ने कर्वी माफी गौशाला का किया निरीक्षण

मुख्य विकास अधिकारी डीपी पाल ने अस्थाई गौआश्रय केन्द्र ग्राम पंचायत कर्वी माफी का निरीक्षण किया...

Dec 31, 2025 - 12:40
Dec 31, 2025 - 12:40
 0  4
सीडीओ ने कर्वी माफी गौशाला का किया निरीक्षण

सुधार व वास्तविक स्थिति के आधार पर पशु चिकित्साधिकारी को भुगतान के दिए निर्देश

चित्रकूट। मुख्य विकास अधिकारी डीपी पाल ने अस्थाई गौआश्रय केन्द्र ग्राम पंचायत कर्वी माफी का निरीक्षण किया। इस दौरान गौशाला के केयरटेकर मौके पर उपस्थित मिले। गौशाला में लगभग 80 गोवंश संरक्षित पाए गए। गौशाला में भूसे के लिए शेड बना हुआ पाया गया। जिसमें लगभग तीन कुन्तल से अधिक मूला भंडारित था। पशु आहार उपलब्ध नहीं था। गौशाला में साफ सफाई की व्यवस्था संतोषजनक नही थी तथा गौशाला के मैदान में अनेक स्थानों पर गोबर फैला हुआ था। बताया गया कि गोवंशों के लिए पीने का पानी बोर से उपलब्ध कराया जाता है। गोवंशों को ठण्ड से बचाव के लिए तिरपाल की व्यवस्था थी। गौवंशों को पर्याप्त मात्रा में हरा चारा उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। संरक्षित गोवंशों के कान में टैग नहीं पाया गया।

पशु चिकित्साधिकारी कर्वी एवं खण्ड विकास अधिकारी, कर्वी को निर्देशित किया गया कि गोशाला में संरक्षित गोवंशों के भरण पोषण के लिए अपेक्षित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करायें तथा गौशाला में समुचित साफ सफाई करायें। गोवंशों को खिलाए जा रहे चारे, भूसे, चूनी की वास्तविक स्थिति के आधार पर ही भुगतान की कार्यवाही सुनिश्चित करें।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0