राजकीय विद्यालय में हुआ कैरियर मेले का आयोजन

शासन की मंशा अनुरूप प्रत्येक राजकीय विद्यालय मे कैरियर मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिसके क्रम में नौ दिसंबर...

Dec 12, 2025 - 10:14
Dec 12, 2025 - 10:15
 0  5
राजकीय विद्यालय में हुआ कैरियर मेले का आयोजन

चित्रकूट। शासन की मंशा अनुरूप प्रत्येक राजकीय विद्यालय मे कैरियर मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिसके क्रम में नौ दिसंबर को राजकीय हाइस्कूल विद्यालय में कैरियर मेला का आयोजन किया गया। 

मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम मऊ रामऋषि रमन, विशिष्ट अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी मऊ कृष्णदत्त पांडेय, थाना प्रभारी मऊ एवं सेवानिवृत प्रधानाध्यापक राम नारायण सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात बच्चों द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी में विज्ञान मॉडल और पंख डायरी का भी अवलोकन किया। कैरियर मेला में हाइस्कूल पास करने के उपरांत विभिन्न विषयों के द्वारा विभिन्न विभागों में जाने का कैसा महत्व होता है यह सब चार्ट बैनर और रेखात्मक चित्रांकन के द्वारा बच्चों को दिखाया गया। मुख्य अतिथि ने बच्चों को प्रेरित करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि पूरे मन से कोई भी कार्य करें। कार्य जरूर सफल होगा। कलम ही ताकत है। बीईओ ने कहा कि व्यक्ति को विद्यार्थी जीवन में ही नहीं अपितु जीवन के प्रत्येक प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना चाहिए। उत्साहपूर्वक साहस से हर चुनौती का सामना करते हुए उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहिए। कंपोजिट विद्यालय बियावल के सहायक अध्यापक आलोक श्रीवास्तव ने बच्चों को प्रेरित करते हुए बताया कि किन विषयों को लेकर आप किन किन क्षेत्रों में जा सकते हैं। उच्च शिक्षा ले कर विभिन्न सेवा क्षेत्रों में जाने के लिए प्लान कैसा होना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन शशिभूषण सिंह ने किया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अंजना सिंह और अनीता देवी ने अतिथियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0