भाकियू ने समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

किसानों की समस्याओं को लेकर मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकरियों ने खण्ड विकास अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा...

Dec 10, 2025 - 10:38
Dec 10, 2025 - 10:39
 0  15
भाकियू ने समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

चित्रकूट। किसानों की समस्याओं को लेकर मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकरियों ने खण्ड विकास अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान समय से समस्या निस्तारण न होने पर किसानों ने आंदोलन करने की बात कही।

भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने मंगलवार को किसान समस्याओं के निस्तारण को लेकर खण्ड विकास अधिकारी मऊ ओमप्रकाश यादव, खण्ड विकास अधिकारी पहाड़ी संजय कुमार पाण्डेय व खण्ड विकास अधिकारी कर्वी महिमा विद्यार्थी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान भाकियू जिलाध्यक्ष राम सिंह राही ने बताया कि जनपद की गौशालाओं में गौवंशों के भरण-पोषण की व्यवस्था सही नहीं है। ठंड से बचाने की तैयारी न होने से गौवंश खुले आसमान के नीचे ठंड में तड़प रहे है, इससे कई गौवंशों की मौत हो जाती है। मांग की कि समय रहते गौशालाओं की व्यवस्था दुरुस्त की जाए। ब्लॉक अध्यक्ष पहाड़ी जसवंत सिंह चौहान ने बताया कि दर्जनों गांवों के किसानों की फसलों को जंगली जानवरों से बचाने के लिए कोई समाधान नहीं किया है। अगर फसल को आगे भी नुकसान होता रहा, तो किसान आंदोलन करेंगे। सदर ब्लॉक अध्यक्ष नरेश सिंह ने कहा कि रबी की फसल का समय चल रहा है। ऐसे में किसान को समय से यूरिया एवं डीएपी न उपलब्ध होने के कारण फसलों का नुकसान हो रहा है। जिला मीडिया प्रभारी देवेन्द्र सिंह ने मांग की कि विद्युत वर्क शॉप एक्सियन (बांदा) सप्ताह में एक दिन जनपद के किसानों के साथ बैठक कर समस्याएं सुने। बताया कि विभागीय अधिकारी किसानों गुमराह करते हैं तथा समय से किसानों को ट्रांसफार्मर आदि सामग्री उपलब्ध नहीं  कराते जिससे निजी नलकूप का ट्रांसफार्मर जल जाने पर नया ट्रांसफार्मर लगाने में महीनों चक्कर लगाने पड़ते हैं। कहा कि यदि ऐसे ही अनदेखी की जाएगी, तो किसान आंदोलन करेंगे।

इस मौके पर मंडल सचिव उदयनारायण सिंह, युवा बिंग संरक्षक तीरथ सिंह फौजी, जिलाउपाध्यक्ष शिवदयाल दयाल सिंह बघेल, नीलकंठ द्विवेदी, शत्रुघ्न सिंह, तहसील अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह, राजकिशोर सिंह, ब्लॉक महामंत्री डॉ जयनारायण सिंह, राजकुमार सिंह, ज्ञान सिंह, जिलाकोषध्यक्ष नरेश तिवारी, शिव सिंह, रामशरण राजपूत, शिवसम्पत राजपूत, रामबरन यादव, साधो प्रसाद, छेदीलाल सिंह, युवा बिंग जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह, जिलामहामंत्री सिद्धार्थ विक्रम सिंह, चंद्र प्रकाश राजपूत, दिनेश राजपूत, ज्ञानेन्द्र सिंह, रमेश सिंह फौजी आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0