आयुष मंत्री ने हरिशंकरी पौधरोपण कर मनाया वन महोत्सव कार्यक्रम
रानीपुर टाइगर रिजर्व मानिकपुर द्वितीय रेंज के श्याम मृग वन विश्राम गृह परिसर में राज्य मंत्री स्ववंत्र प्रभार आयुष खाद्य...

राजकीय बालिका इंटर कालेज व वनवासी कल्याण केन्द्र में भी चला अभियान
चित्रकूट। रानीपुर टाइगर रिजर्व मानिकपुर द्वितीय रेंज के श्याम मृग वन विश्राम गृह परिसर में राज्य मंत्री स्ववंत्र प्रभार आयुष खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग डा दयाशंकर मिश्र ने हरिशंकरी पौधरोपण कर वन महोत्सव कार्यक्रम मनाया। इसी क्रम में मानिकपुर रेंज प्रथम के अंर्तगत कल्याण केन्द्र में पौधे रोपे गए। इस मौके पर डीएफओ प्रत्युष कुमार कटियार, उपप्रभागीय वनाधिकारी राजीव रंजन सिंह, राजेश सोनकर, सुशील श्रीवास्तव क्षेत्रीय वनाधिकारी, गोपाल कृष्ण गुप्ता जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे, मनोज क्षेत्र सम्पर्क प्रमुख राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ, आनन्द सह संगठन मंत्री अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम, डा कमलेा कुमार द्विवेदी सदस्य राष्ट्रीय आयोग चिकित्सा पद्वति, राजनारायण तिवारी अध्यक्ष मानिकपुर कल्याण केन्द्र, डा एसएन राय अध्यक्ष सेवा समर्पण संस्थान आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : बाँदा : स्कूली बसों पर परिवहन विभाग का शिकंजा, एक बस निरूद्ध, तीन का चालान
इसके अलावा बालिका इण्टर कालेज में प्रधानाचार्य अरूण कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में शिक्षको व छात्राओं को गोष्ठी के माध्यम से अधिक से अधिक पौधारोपण करने तथा उनकी देखरेख सुरक्षा और वन एवं वन्यजीवों, नदियो को स्वच्छ निर्मल तथा सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग बंद करने के लिए संकल्पित किया गया। पौधरोपण कर वन महोत्सव मनाया। इस मौके पर राजेन्द्र कुमार नेगी क्षेत्रीय वनाधिकारी बरगढ रेंज एवं स्टाफ मौजूद रहा।
यह भी पढ़े : बांदा कपड़ा व्यापार मंडल ने मुक्तिधाम समिति को भेंट किए दो डेड बॉडी फ्रीजर
What's Your Reaction?






