अफवाहों से बचें, पुलिस बरत रही सतर्कता : एसपी
जिले में चोरो के गैंग व चोरो द्वारा ड्रोन उड़ाने से सम्बन्धित अफवाहों के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील की है कि गलत बातो...

कई घटनाओं का जिक्र करते हुए किया खुलासा
चित्रकूट। जिले में चोरो के गैंग व चोरो द्वारा ड्रोन उड़ाने से सम्बन्धित अफवाहों के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील की है कि गलत बातो पर ध्यान न दें। सुरक्षा के लिए पुलिस तत्पर है। पूरी सतर्कता बरती जा रही है।
थाना मऊ में 25 अगस्त को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कटैया खादर में किसी व्यक्ति को चोर समझकर मारपीट रहे है। जिस पर एसआई ओमप्रकाश सिंह पुलिस टीम के साथ पहुंचे। व्यक्ति का बयाव करते हुए थाने पर लाया गया। जिसकी पहचान अरविन्द कुमार उपाध्याय निवासी ग्राम भभेट थाना राजापुर के रूप में हुई। सूचना पर उसके भाई सूरज उपाध्याय की तहरीर के आधार पर थाना मऊ में पार्वती आदि 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया। इसी प्रकार 23 अगस्त को ग्राम लालता रोड से सूचना मिलती है कि चौराहे पर अज्ञात लोगों द्वारा ड्रोन उड़ाया जा रहा है। लालता रोड के पास से एक अज्ञात व्यक्ति को पकड़ा गया है। इस सूचना पर एसआई शबनवाज खाँ टीम के साथ गए। संदिग्ध से पूंछताछ की गयी तो नाम सौरभ कुमार उर्फ सुदामा पुत्र रामप्रवेश सिंह निवासी चम्पापुर थाना बख्तियारपुर जिला पटना बिहार बताया जो मानसिक रूप से विक्षिप्त है। मेडिकल परीक्षण कराया गया तो डॉक्टर द्वारा बताया गया कि कोई विशेष चोट नही है। उक्त व्यक्ति को पुलिस कर्मियो के साथ निवास स्थान के लिए भेजा गया। इसी तरह 25 अगस्त को थाना मानिकपुर अंतर्गत पीआरवी 4430 पर कॉलर हरिशंकर तिवारी पुत्र सुंन्दरलाल तिवारी निवासी मऊ गुरदरी ने कॉल किया कि एक बदमाश गांव में आया है। पीआरवी रवाना हुयी परन्तु बरदहा नदी रपटा पर पानी का तेज बहाव होने से तत्काल थाने के बीट आरक्षी अजाजुद्दीन व पीआरवी 112 पुलिस ने ग्राम प्रधान रामनाथ वर्मा से वार्ता कर ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों को मौके पर भेजा। तब जानकारी प्राप्त हुयी कि रमेश कुमार पुत्र रामसजीवन निवासी कंचनपुर लोहगरा प्रयागराज का रहने वाला अपने होने वाली पत्नी के बड़ी बहन अंजू पत्नी प्रेमचन्द्र आदिवासी निवासी मऊ गुरदरी के घर आया था। जिसे सुरक्षित अंजू पत्नी प्रेमचन्द आदिवासी को सुपुर्द किया गया। इसके अलावा थाना सरधुवा अंतर्गत पंकज द्विवेदी पुत्र गिरीशंकर द्विवेदी व छूट्टन तिवारी पुत्र शिवप्रसाद निवासीगण ग्राम औदहा द्वारा जरिये फोन सूचना दी गयी कि एक संदिग्ध चोर पकड़ा गया है। इस सूचना पर एसआई अरविन्द कुमार पांडेय मय फोर्स मौके पर पहुंचे। पकड़े गये संदिग्ध को थाने पर लाया गया। पूंछताछ के बाद ज्ञात हुआ कि संदिग्ध व्यक्ति का नाम मंगल निषाद पुत्र छोटेलाल निषाद ग्राम सकरौली थाना पहाड़ी है जो मानसिक रूप से मंदबुद्धि का है। जिसे परिजनो को बुलाकर सुपुर्द किया गया।
एसपी ने थाना प्रभारी व चौकी प्रभारियो को निर्देशित किया कि जनता के लोगों के साथ मीटिंग कर गलत अफवाहों के बारे में जागरूक करें। गांव-गांव जाकर यह बताएं कि यदि कोई अनजान व्यक्ति मिलता है तो इसकी सूचना तत्काल 112 एवं स्थानीय थाना पुलिस को दें। पुलिस तत्काल पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही करेंगी। किसी व्यक्ति के साथ मारपीट, अभद्रता न किया जाये। एसपी ने बताया कि प्रत्येक ग्राम, मजरो में सात टीमें गठित कर ग्राम प्रधान, बीडीसी व सुरक्षा समिति को निर्देशित किया गया है। रात्रि भ्रमण में सम्बन्धित मजिस्ट्रेट भी शामिल हो गये है। पुलिस लगातार पीए सिस्टम, लाउड हेलर से अनाउंस करते हुए जागरूक किया जा रहा है। आमजन से अपील किया कि अफवाहों पर ध्यान न दें। सुरक्षा के प्रति पूरी सतर्कता बरती जा रही है।
What's Your Reaction?






