खुरपका-मुंहपका रोगरोधी टीकाकरण वाहन को दिखाई हरी झंडी

राष्ट्रीय पशुरोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत खुरपका, मुँहपका रोगरोधी टीकाकरण अभियान छठवें चरण का शुभारम्भ...

Jul 24, 2025 - 10:40
Jul 24, 2025 - 10:41
 0  1
खुरपका-मुंहपका रोगरोधी टीकाकरण वाहन को दिखाई हरी झंडी

चित्रकूट। राष्ट्रीय पशुरोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत खुरपका, मुँहपका रोगरोधी टीकाकरण अभियान छठवें चरण का शुभारम्भ  कलेक्ट्रेट परिसर से डीएम शिवशरणप्पा जीएन, भाजपा जिलाध्यक्ष महेन्द्र कोटार्य, अपर जिलाधिकारी उमेश चन्द्र निगम ने जनपद टीकाकरण वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया।

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ एसके पांडेय ने बताया कि यह अभियान भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय पशुरोग नियंत्रण कार्यकम के अन्तर्गत पांच सितम्बर तक चलेगा। इसके लिए मऊ में 4, मानिकुपर में 3, पहाडी में 2, रामनगर में 2, कर्वी में 4 टीमों का गठन किया गया है जो कुल 467500 गोवंशीय एवं महिषंशीय पशुओं का निःशुल्क टीकाकरण सुनिश्चित करेगी। सभी टीमें शीत श्रंखला व्यवस्था के साथ पशु चिकित्सालय वाहनों से केन्द्रवार टीकाकरण करेगें। 4 माह से कम के पशुओं एवं 9 माह से अधिक गर्भित मादाओं को इस चरण में टीकाकरण में शामिल नहीं किया जायेगा। ऐसे पशु जो किसी कारण टीकाकरण से छूट जायेगें उन्हें अगले चरण में शामिल किया जायेगा। अभियान के लिये पर्याप्त मात्रा में टीका तथा उससे सम्बन्धित लाजिस्टिक टीमों को उपलब्ध करा दी गयी हैं। टीमें खुरपका, मुँहपका निःशुल्क टीकाकरण कर भारत पशुधन ऐप पर फीडिंग भी करेगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0