प्रभावी पैरवी एवं शत प्रतिशत गवाही कराएं पैरोकार : एएसपी
अपर एसपी की अध्यक्षता में न्यायालय में मुकदमों में शीघ्र सजा कराने व सम्मन, वारण्टी की तामिला के लिए पैरवी का...

गोष्ठी कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
चित्रकूट। अपर एसपी की अध्यक्षता में न्यायालय में मुकदमों में शीघ्र सजा कराने व सम्मन, वारण्टी की तामिला के लिए पैरवी का कार्य देख रहे अधिकारी, कर्मचारियों के साथ गोष्ठी संपन्न हुई।
पुलिस महानिदेशक के निर्देशन में चलाये जा रहे ऑपरेशन कन्विक्शन के क्रम में शुक्रवार को अपर पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में जनपद के समस्त थानों में नियुक्त पैरवी का कार्य देख रहे पैरोकार के साथ गोष्ठी हुई। इस दौरान वर्ष में हुई पैरवी के कार्यों की समीक्षा एवं आगामी एजेन्डा बिन्दु थाना काजलिस्ट रजिस्टर, दिनांकवार काजलिस्ट रजिस्टर व धारा 302, 376 भादवि व एण्टी डकैती के अपराधों में प्रचलित चल रही पत्रावली में शेष बचे गवाहों की लिस्ट को प्रारूपानुसार तैयार कर रखने, गवाहों को चिन्हित करने व प्रभावी पैरवी कर अभियुक्तों को शीघ्र सजा दिलाने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पैरोकारों द्वारा बुलाए गये साक्षियों की शत् प्रतिशत साक्ष्य सुनिश्चित कराने के लिए कहा गया। बताया कि यदि कोई साक्षी सुरक्षा मांगता है तो उसे सुरक्षा के लिए तत्काल उच्चाधिकारियों को अवगत कराना सुनिश्चित करें। गोष्ठी में मॉनिटरिंग सेल प्रभारी प्रभुनाथ यादव समेत थानों में पैरवी का कार्य देख रहे कर्मचारी उपस्थित रहें।
What's Your Reaction?






