एडीएम ने मेला क्षेत्र का किया निरीक्षण
एडीएम उमेश चंद्र निगम ने अमावस्या मेला के मद्देनजर रामघाट, मंदाकिनी तट एवं अन्य प्रमुख स्थलों का निरीक्षण किया...

चित्रकूट। एडीएम उमेश चंद्र निगम ने अमावस्या मेला के मद्देनजर रामघाट, मंदाकिनी तट एवं अन्य प्रमुख स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, साफ सफाई, पेयजल, चिकित्सा एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद को निर्देशित किया कि सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए। इस मौके पर एडीएम नमामि गंगे स्वप्निल कुमार यादव, अधिशासी अधिकारी लालजी यादव आदि विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






