आओ करके सीखें ग्रुप ने आयोजित कराई प्रतियोगिताएं

आओ करके सीखें ग्रुप द्वारा गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर सामान्य ज्ञान सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं...

Nov 3, 2025 - 10:29
Nov 3, 2025 - 10:29
 0  26
आओ करके सीखें ग्रुप ने आयोजित कराई प्रतियोगिताएं

चित्रकूट। आओ करके सीखें ग्रुप द्वारा गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर सामान्य ज्ञान सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं नगर के कई परीक्षा केंद्रों पर संपन्न कराई गईं। जिसमें लगभग पांच हजार बालक, बालिकाओं ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। 

चित्रकूट इंटर कॉलेज में फूलचंद चंद्रवंशी और संयोजक हीरालाल सोनी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण पूजन कर परीक्षा शुरू कराई। बालक, बालिकाओं ने अपने अंदर छिपी नृत्य कला, मेहंदी कला, योगा, चित्रकला को मंच में बेहतर ढंग से प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा को दिखाया। कर्वी ब्लॉक के लगभग 50 पब्लिक स्कूल व इंटर कॉलेजों में राष्ट्रीय एकता दिवस प्रतियोगिता की सभी संवर्गों की पांच-पांच प्रतियोगिताएं सामान्य ज्ञान, चित्रकला, मेहंदी, योगा और नृत्य प्रतियोगिता संपन्न हुई। कार्यक्रम संयोजक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय एकता दिवस प्रतियोगिताएं जनपद के लगभग 18 सौ विद्यालयों में आयोजित की जा रही हैं। जिसमें पहले चक्र में 26 अक्टूबर, दूसरे चक्र में 2 नवंबर, तीसरे चक्र में 9 नवंबर, चौथे चक्र में 16 नवंबर को आयोजित होंगी। इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य जनपद के विभिन्न विद्यालयों तथा विभिन्न गांवों में छिपी हुई प्रतिभाओं को बाहर लाना, उन्हें निखार उनको एक मंच प्रदान करना और उनको कंपटीशन के लायक बनाना है। कर्वी ब्लॉक के 50 विद्यालयों में लगभग पांच हजार बच्चों ने प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। जिसमें प्राइमरी के 1000, जूनियर के 2000 और सीनियर वर्ग के 2000 छात्र, छात्राएं शामिल हुए। चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी के परीक्षा केंद्र प्रभारी फूलचंद चंद्रवंशी, जनसेवा इंटर कॉलेज कर्वी के प्रभारी दिनेश सिंह पटेल, लैना बाबा इंटर कॉलेज शिवरामपुर के प्रभारी कुबेर सिंह, पोद्दार इंटर कॉलेज सीतापुर के प्रभारी डा. राजीव पाठक, सुरेश सिंह, सरस्वती बाल विद्या मंदिर के प्रभारी दिनेश कुमार, सोनिका पटेल, राम सिंह, ग्लोबल स्कूल पांडेय कॉलोनी के प्रभारी शिव प्रकाश पांडेय रहे। श्री सिंह ने बताया कि इस परीक्षा में परीक्षा संयोजक शंकर यादव, रामबचन, लालमन, महेंद्र प्रसाद शुक्ला, ओम प्रकाश सिंह, जितेंद्र जायसवाल, एकता जायसवाल, हरिओम, वीरेंद्र सिंह, जानकीशरण, ललित यादव, रामदयाल, अश्विनी खंगार, दिलीप कुमार, धीरेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, श्याम शंकर आदि का सहयोग रहा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0