85 सैम बच्चो को आकांक्षा समिति ने बांटे पोषण किट

संभव अभियान 5.0’ एवं राष्ट्रीय पोषण माह सितम्बर के अन्तर्गत विकास खण्ड सभागार रामनगर  में रेडक्रास सोसायटी के सौजन्य...

Sep 17, 2025 - 10:45
Sep 17, 2025 - 10:45
 0  3
85 सैम बच्चो को आकांक्षा समिति ने बांटे पोषण किट

चित्रकूट। संभव अभियान 5.0’ एवं राष्ट्रीय पोषण माह सितम्बर के अन्तर्गत विकास खण्ड सभागार रामनगर  में रेडक्रास सोसायटी के सौजन्य से आकांक्षा समिति की अध्यक्ष डा तनुषा टीआर के द्वारा रामनगर एवं मऊ विकासखण्ड के विभिन्न ग्रामों से आये 85 सैम बच्चों को पोषण किट का वितरित किया। 

कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए जानकारी दी गई कि गाँवो में कैंप लगाकर बच्चों का वजन, लम्वाई, ऊँचाई की जांच के उपरान्त जो बच्चे सैम कैटेगरी में चिन्हित किए गए उनको सैम से मैम एवं उसके उपरान्त सामान्य श्रेणी में लाये जाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में आंगनवाडी कार्यकत्रियों के साथ आये सैम बच्चों को पोषण किट एवं स्वास्थ्य, पोषण शिक्षा जरूरत के अनुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेडिसिन उपलब्ध कराया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी पीडी विश्वकर्मा ने संभव अभियान एवं आठवीं राष्ट्रीय पोषण माह सितंबर में कराये जाने वाले गतिविधियों के संबंध में भी जानकारी दी। सचिव रेडक्रास सोसाइटी आंकाक्षा समिति की अध्यक्ष तनुषा टीआर ने बच्चों, किशोरियों व गर्भवती महिलाओं के पोषण, एनीमिया व बीमारियों से बचाव, खानपान, स्वच्छता आदि विषयों पर लाभार्थियो से संवाद किया। कार्यक्रम के दौरान उन्होने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। सैम बच्चे को एनआरसी में भर्ती कराकर उसके दुबलापन से स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज होने के बाद हर 15 दिन पर चार बार फालोअप के लिए जागरूक किया। इस मौके पर अध्यक्ष ने बच्चों को चॉकलेट, बिस्कुट आदि वितरण किया। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी रामनगर, मऊ, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी शहर, पहाड़ी, रामनगर, मऊ, मुख्य सेविका, ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियां सहित ग्रामीण महिलायें मौजूद रहीं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0