नगर क्षेत्र में भगवान श्री जगन्नाथ की निकाली गई भव्य रथ यात्रा
अंतर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) द्वारा जिला मुख्यालय के नगर क्षेत्र में भगवान श्री जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा...

रथ यात्रा में उमड़ा भक्तों का सैलाब
चित्रकूट। अंतर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) द्वारा जिला मुख्यालय के नगर क्षेत्र में भगवान श्री जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा निकाली गई। जिसमें हजारों भक्तों ने भगवान जगन्नाथ के रथ को खीचा और प्रसाद ग्रहण किया।
भगवान श्री जगन्नाथ की रथ यात्रा का शुभारंभ इस्कॉन के प्रदेश प्रमुख प्रेम हरिनाम व जिला प्रमुख अनन्तबलदेव अरविंद ने रथ की रस्सी खींच कर किया। सखा निताई एवं उनकी मण्डली द्वारा रथ यात्रा के दौरान श्रीकृष्ण नाम का संकीर्तन किया गया, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। इस्कॉन के संस्थापक एसी भक्तिवेदांत प्रभुपाद की प्रेरणा से प्रत्येक वर्ष पूरे विश्व में हजारों शहरों में भगवान श्री जगन्नाथ की रथ यात्रा का आयोजन किया जाता है। चित्रकूट जनपद में भी विगत तीन वर्षों से इस यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष यह रथ यात्रा जिला मुख्यालय स्थित अग्रवाल धर्मशाला से शुरु की गई। जो नगर भ्रमण करते हुए धतुराहा चौराहा में समाप्त की गई। इस दौरान इस्कॉन के प्रदेश प्रमुख प्रेम हरिनाम ने सभी भक्तों को श्री जगन्नाथ कथा में रथ यात्रा का महत्व बताया। रथ यात्रा भ्रमण के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस मौके पर चेयरमैन नरेंद्र गुप्ता, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, समाजसेवी रामबाबू गुप्ता, गयाप्रसाद द्विवेदी, डॉ विभांशु गुप्ता, गजेन्द्र सिंह, गोपीकिशन अग्रवाल, रोहित जायसवाल, पुनीत अग्रवाल, शिवम गुप्ता, महेंद्र केशरवानी, शुभम तिवारी, अनूप गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता, शिवम गुप्ता, पवन कुमार, डॉ सौरभ गुप्ता, डॉ सुरुचि आर्य, सुनील सुहाने, डॉ अंकुश केशरवानी, डॉ रचित पांडेय, नवल पाण्डेय, दिशांत गुप्ता, भरत सिंह, जितेंद्र सिंह, राहुल अग्रवाल आदि मौजूद रहें।
What's Your Reaction?






