26 फरवरी से शुरू होगा 52वां राष्ट्रीय रामायण मेला

52वां राष्ट्रीय रामायण मेला आगामी 26 फरवरी से शुरू होगा। सूबे के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक कार्यक्रम का...

26 फरवरी से शुरू होगा 52वां राष्ट्रीय रामायण मेला

डिप्टी सीएम करेंगें शुभारंभ, देश के विभिन्न प्रांतों के ख्यातिलब्ध कलाकार, संत-मनीषी, मानस मर्मज्ञों का लगेगा जमावड़ा

चित्रकूट। 52वां राष्ट्रीय रामायण मेला आगामी 26 फरवरी से शुरू होगा। सूबे के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक कार्यक्रम का शुभारंभ करेगें। भव्य सांस्कृतिक और प्रभु श्रीराम पर आधारित आयोजन मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेंगें।

सोमवार को राष्ट्रीय रामायण मेला के कार्यकारी अध्यक्ष प्रशांत करवरिया व महामंत्री डा करुणा शंकर द्विवेदी ने पत्रकारो से रूबरू होकर बताया कि 52वां राष्ट्रीय रामायण मेला महाशिवरात्रि से प्रारंभ होगा। यह देश के अग्रणी समारोह में अपना स्थान रखता है। उप्र के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मेले का शुभारंभ करेंगें। मेले के आयोजन के 51 वर्ष पूरे हो चुके हैं। इस बार भव्यता देने के लिए उच्च स्तरीय कलाकार आमंत्रित किए गए हैं। आनंद दृष्टिबोध, रस संचार, भारतीयता एवं एकात्मकता के विकास के मूल मंत्र को ध्यान में रखकर मेला में विभिन्न भारतीय भाषाओं में उपलब्ध रामायण के अधिकारी, विद्वान, कथा व्यास एवं उच्च स्तरीय सांस्कृतिक दल व कलाकार, संत, मनीषी, महान विभूतियां शिरकत करेगें। रायपुर के पदमश्री भारतीय बंधु की प्रस्तुतियां आकर्षण का केन्द्र रहेंगें। इसके अलावा प्रेम प्रकाश दुबे मुम्बई, प्रयागराज की पूर्णिमा के लोकनृत्य, एनके आर्ट एण्ड परफार्मिंग आर्ट नई दिल्ली नृत्य गायिका, रामाधीन आर्या, महोबा के लखनलाल यादव, मीना गुना, दशरथ सिंह, जया अरोडा, अजय मिश्रा मुम्बई, ललित मिश्रा, डा विनीता सिंह, प्रवीण सिंह आदि अनेक कलाकार समा बांधेंगें। साथ ही हैदराबाद की डा पुट्टपर्ति नागपदमिनी, विशाखापटनम के डा एस शेषारत्नम, कोचीन की डा एनजी देवकी, डा राजीव हरि कौशिक गुवाहटी, अरुण पाठक रींवा, रमेशचन्द्र तिवारी खंडवा, कालिका प्रसाद सेमवाल रुद्र प्रयाग, जगलपुर के प्रो त्रिभुवन, पटना के डा अनिल सुलभ, भागलपुर की डा आशा तिवारी ओझा, डा अवधेश शुक्ल वर्द्धा, अल्का पांडेय लखनऊ, डा जंग बहादुर पांडेय रांची, डा कमलेश थापक चित्रकूट, कथा व्यास विष्णु कुमार तिवारी, पं रामलोचन तिवारी, सीताराम शरण रामायणी, मानस किंकर राम प्रताप शुक्ल, कृष्णमणि चतुर्वेदी के रामकथा पर आधारित व्याख्यानो से वातावरण भक्तिमय होगा।

पूर्व सांसद भैरो प्रसाद मिश्र ने बताया कि मुख्यमंत्री से रामायण मेले में आगमन के लिए आग्रह किया है। उन्होंने भरोसा दिया है कि पांच दिवसीय मेले के दौरान आने का प्रयास करेंगें। कहा कि मेला को भव्य दिव्य बनाने की तैयारियां की गई है। चित्रकूट में राष्ट्रीय रामायण मेला वृहद आयोजन है। इस मौके पर राजाबाबू पांडेय, शिवमंगल प्रसाद मिश्रा, यूसुफ, कलीमुद्दीन बेग, ज्ञानचन्द्र गुप्ता, धनश्याम अवस्थी आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0