बांदा : सिपाही देवर व सास-ससुर पर महिला ने लगाया घर में आग लगाने और जानलेवा हमला करने का आरोप, मुकदमा दर्ज

शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सिविल लाइन बिजली खेड़ा, जंगल दफ्तर के पास रहने वाली एक महिला ने अपने सिपाही देवर तथा सास-ससुर पर घर में आग लगाने...

Dec 17, 2025 - 14:06
Dec 17, 2025 - 14:10
 0  54
बांदा : सिपाही देवर व सास-ससुर पर महिला ने लगाया घर में आग लगाने और जानलेवा हमला करने का आरोप, मुकदमा दर्ज

बांदा। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सिविल लाइन बिजली खेड़ा, जंगल दफ्तर के पास रहने वाली एक महिला ने अपने सिपाही देवर तथा सास-ससुर पर घर में आग लगाने और पति-पत्नी के साथ मारपीट करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पीड़िता श्वेता गुप्ता पत्नी राजा शांतनु ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 7 दिसंबर 2025 को वह अपने पति व बच्चों के साथ ग्राम बिलबई वैद्य दवा लेने गई थी। इसी दौरान पड़ोसियों ने फोन कर सूचना दी कि उनके मकान में आग लग गई है। पति ने तत्काल कालूकुआं चौकी को सूचना दी और पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। वापस लौटने पर स्पष्ट हुआ कि आग जानबूझकर लगाई गई थी। इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ चौकी कालूकुआं में सूचना दी गई तथा मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई गई, जिसका संदर्भ संख्या 40017025025703 है।

महिला का आरोप है कि 8 दिसंबर 2025 की सुबह करीब 7 बजे उसके ससुर रामकृपाल और सास गायत्री गुप्ता छत से पानी गिरने का बहाना बनाकर गाली-गलौज करने लगे और नीचे बुलाकर हमला कर दिया। आरोप है कि ससुर ने लोहे की रॉड से हमला किया, जबकि सास ने डंडे और लकड़ी के पटले से मारपीट की। बीच-बचाव में आए पति राजन को गंभीर चोटें आईं, सिर फट गया और कान कट गया। स्वयं श्वेता को भी चोटें आईं। बच्चों के साथ भी मारपीट का आरोप लगाया गया है।

तहरीर में यह भी कहा गया है कि घटना से एक दिन पहले रात में सास ने हथौड़ा लेकर दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया था, जिसका वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड किया गया है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि पूरा विवाद घर पर कब्जा करने की साजिश का हिस्सा है, जिसे उसका देवर नितिन कुमार, जो उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही (फायर ब्रिगेड, महोबा) के पद पर तैनात है, अंजाम दे रहा है। पति द्वारा न्यायालय में दाखिल सिविल केस में हुए समझौते को भी देवर द्वारा लागू नहीं होने दिया जा रहा है।

पीड़िता का कहना है कि 8 दिसंबर को डायल 112 पर कॉल करने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बावजूद दबाव बनाकर केवल उसके और उसके पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया, जबकि उसकी शिकायत नहीं सुनी गई। अब शहर कोतवाली नगर में उसकी तहरीर पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। ज्ञात रहे इससे पहले सास गायत्री देवी ने बहू और बेटे के खिलाफ पति के साथ मारपीट का आरोप लगाते हुए दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है ।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0