मिशन शक्ति 5.0 के तहत छात्राओं को मिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन का संदेश
मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत सोमवार, दिनांक 06 अक्टूबर 2025 को परिवहन विभाग बांदा द्वारा महिला सुरक्षा, सम्मान...

परिवहन विभाग ने कराया शिक्षार्थी लाइसेंस रजिस्ट्रेशन, दी सड़क सुरक्षा की शपथ
बांदा। मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत सोमवार, दिनांक 06 अक्टूबर 2025 को परिवहन विभाग बांदा द्वारा महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के उद्देश्य से विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न राजकीय एवं वित्त पोषित महाविद्यालयों की 50 छात्राओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन कार्यालय से श्रीमती कामिनी सिंह एवं अखण्ड हिन्द फौज की जिलाध्यक्ष श्रीमती रूपाली सिंह ने छात्राओं को महिलाओं हेतु संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं, सुरक्षा उपायों तथा आत्मनिर्भर बनने के तरीकों की जानकारी दी।
साथ ही सभी छात्राओं का शिक्षार्थी लाइसेंस (Learner’s License) हेतु रजिस्ट्रेशन कराया गया तथा ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़ी पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान सड़क सुरक्षा पर विशेष अभियान भी चलाया गया, जिसमें छात्राओं ने बिना हेलमेट और बिना सीटबेल्ट चलने वाले वाहन चालकों को रोककर उन्हें सुरक्षा उपकरणों के महत्व के बारे में जागरूक किया। साथ ही सभी को सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलाई गई।
इस अवसर पर सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) उदयवीर सिंह ने छात्राओं से संवाद कर उनके सुझाव सुने और उनकी समस्याओं को समझा। वहीं सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) श्यामलाल ने परिवहन विभाग की सेवाओं, कैशलेस योजना, राहवीर योजना, तथा हिट एंड रन (सोलैशियम स्कीम) की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम की एक विशेष पहल के रूप में राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय, बांदा की छात्रा कु. मधु कुशवाहा को एक दिन के लिए एआरटीओ बनाया गया। उन्होंने मार्ग पर वाहनों की चेकिंग कर यातायात नियमों के पालन का संदेश दिया। अन्य छात्राओं ने भी वाहनों को रोककर लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में सौरभ कुमार (आरटीओ), उदयवीर सिंह (आरटीओ प्रवर्तन), श्यामलाल (एआरटीओ), राम सुमेर यादव (पीटीओ), वीरेन्द्र नाथ राजभर (पीटीओ), डॉ. पीयूष मिश्र, गुलाबचन्द्र आर.आई. (टी), संजय सिंह (यातायात निरीक्षक एवं मण्डलीय मास्टर ट्रेनर सड़क सुरक्षा), श्रीमती कामिनी सिंह (जिला प्रोबेशन कार्यालय), श्रीमती रूपाली सिंह (जिलाध्यक्ष, अखण्ड हिन्द फौज), समाजसेवी सुनील सक्सेना (सदस्य, जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति) सहित परिवहन विभाग का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
इस पहल ने न केवल छात्राओं में जागरूकता बढ़ाई बल्कि उन्हें सुरक्षित, सजग और आत्मनिर्भर नागरिक बनने की प्रेरणा भी दी।
What's Your Reaction?






