इंटर कॉलेज में क्लर्क की नौकरी दिलाने के नाम पर दो बेरोजगार युवकों से 15 लाख की ठगी

नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवकों से 15 लाख रुपये की ठगी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है...

Dec 9, 2025 - 16:45
Dec 9, 2025 - 16:46
 0  108
इंटर कॉलेज में क्लर्क की नौकरी दिलाने के नाम पर दो बेरोजगार युवकों से 15 लाख की ठगी

बांदा। नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवकों से 15 लाख रुपये की ठगी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पीड़ितों की तहरीर पर थाना मटौंध पुलिस ने आरोपी विनोद कुमार पुत्र बाबू यादव, निवासी ग्राम अछरौंड, के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जितेंद्र कुमार पुत्र रमेश, निवासी जवाहर नगर (कोतवाली नगर) व उसके साथी हीरू पुत्र राकेश कुमार ने आरोप लगाया कि फरवरी 2025 में उनकी मुलाकात विनोद कुमार से हुई थी। विनोद ने स्वयं को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से जुड़ा प्रभावशाली व्यक्ति बताते हुए बांदा व चित्रकूट के इंटर कॉलेजों में “बाबू” के दो पद खाली होने की बात कही। इसी विश्वास पर दोनों ने 15 लाख रुपये की बड़ी रकम उसके बताए खातों में ट्रांसफर कर दी।

पीड़ितों के अनुसार, विनोद कुमार ने सितम्बर माह में दोनों को नियुक्ति पत्र भी सौंपे और कहा कि वे राजकीय इंटर कॉलेज बांदा व राजकीय इंटर कॉलेज चित्रकूट में जाकर जॉइन कर लें। लेकिन जब दोनों कॉलेजों में पता किया गया तो यह खुलासा हुआ कि ऐसी कोई नियुक्ति निकली ही नहीं थी और न ही कोई पद खाली था। नियुक्ति पत्र पूरी तरह फर्जी पाए गए।

पैसे वापस मांगने पर विनोद कुमार कथित रूप से गाली-गलौज करने लगा और जान से मारने की धमकियां देने लगा। ठगी की गई रकम विभिन्न खातों में जमा कराई गई—जिसमें आरोपी का खुद का खाता 11 लाख, उसके पिता के खाते में 1.50 लाख, सूरज भान यादव को 1 लाख, विक्रम कश्यप को 1 लाख और मोहम्मद अख्तर के खाते में 50 हजार रुपये भेजे गए।

थाना मटौंध प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ितों की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी, धमकी एवं संगठित ठगी से संबंधित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है और संबंधित खातों की लेन-देन की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0