बिजली संकट से 'संकट मोचन' देंगे मुक्ति! कल होगा नए सब-स्टेशन का उद्घाटन
नगर की बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया गया है। 33/11 के.वी. संकट मोचन पावर हाउस...

33/11 के.वी. संकट मोचन सब-स्टेशन कल 12 बजे से शुरू, सदर विधायक ने किया प्रयास
बांदा। नगर की बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया गया है। 33/11 के.वी. संकट मोचन पावर हाउस का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है और इसका लोकार्पण कल प्रातः 12 बजे किया जाएगा।
यह पावर हाउस सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी के अथक प्रयासों और सतत पहल का परिणाम है। उनके प्रयासों से बांदा नगर को एक साथ दो नए विद्युत सब-स्टेशन की सौगात मिली है, जिनसे शहर की बिजली आपूर्ति व्यवस्था और भी बेहतर एवं स्थायी होगी।
संकट मोचन सब-स्टेशन के लोकार्पण के बाद नगर के संकट मोचन फीडर, बम्बेश्वर फीडर, भूरागढ़ फीडर और रोडवेज फीडर से जुड़े क्षेत्रों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। नई सुविधा के शुरू होने से वोल्टेज में सुधार, फाल्ट की समस्या में कमी और निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित होगी।
कार्यक्रम में नागरिकों, जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। लोकार्पण समारोह कल प्रातः 12 बजे संकट मोचन पावर हाउस परिसर में आयोजित किया जाएगा।
What's Your Reaction?






