कड़ाके की ठंड में नगर पालिका का सहारा, 1000 से अधिक जरूरतमंदों को बांटे कंबल और जैकेट

कार्यालय संवाददाता भीषण ठंड और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए नगर पालिका बांदा द्वारा एक सराहनीय पहल की गई है...

Dec 29, 2025 - 17:39
Dec 29, 2025 - 17:43
 0  22
कड़ाके की ठंड में नगर पालिका का सहारा, 1000 से अधिक जरूरतमंदों को बांटे कंबल और जैकेट

सदर विधायक और पालिका अध्यक्ष ने वितरित की राहत सामग्री; ई-रिक्शा चालकों को मिली जैकेट

बांदा। कार्यालय संवाददाता भीषण ठंड और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए नगर पालिका बांदा द्वारा एक सराहनीय पहल की गई है। शहर के अवस्थी पार्क में आयोजित एक विशाल कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए 1000 से अधिक जरूरतमंदों को ठंड से बचाव हेतु कंबल और जैकेट वितरित किए।

जनप्रतिनिधियों ने बढ़ाया मदद का हाथ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी मौजूद रहे। उनके साथ नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मालती बासू, भाजपा जिला अध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत और पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकित बासू ने शिरकत की। अतिथियों ने स्वयं अपने हाथों से वृद्धजनों को कंबल ओढ़ाए और मेहनत कश ई-रिक्शा व रिक्शा चालकों को जैकेट प्रदान की।

अंतिम पायदान तक मदद पहुँचाना लक्ष्य इस अवसर पर सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि सरकार और स्थानीय प्रशासन का लक्ष्य समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति की सेवा करना है। पालिका अध्यक्ष मालती बासू ने कहा कि कड़ाके की ठंड में श्रमिक वर्ग और बुजुर्गों को राहत देना हमारी प्राथमिकता है, इसी उद्देश्य से यह आयोजन किया गया है।

अधिकारियों और समाजसेवियों की रही उपस्थिति कार्यक्रम में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी (EO), विभिन्न वार्डों के सभासद और शहर के गणमान्य समाजसेवी उपस्थित रहे। समाजसेवियों ने नगर पालिका की इस संवेदनशीलता की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से गरीब तबके को संबल मिलता है।

चेहरों पर दिखी मुस्कान कंबल और जैकेट पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे। सहायता प्राप्त करने वाले नागरिकों ने नगर पालिका प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में अधिशासी अधिकारी ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0