जरैली कोठी में विवाहिता ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस
शहर कोतवाली क्षेत्र के जरैली कोठी मोहल्ले में मंगलवार देर शाम एक विवाहिता महिला ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली...
बांदा। शहर कोतवाली क्षेत्र के जरैली कोठी मोहल्ले में मंगलवार देर शाम एक विवाहिता महिला ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया।
मृतका की पहचान अमित तिवारी की 25 वर्षीय पत्नी ज्योति के रूप में हुई है। बताया गया कि जब पति ने ज्योति को फांसी के फंदे से लटकते हुए देखा तो उसकी चीख निकल गई। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। टीम ने घटनास्थल की बारीकी से जांच कर साक्ष्य जुटाए। इसके बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।
परिजनों के अनुसार आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। मृतका अपने पीछे दो छोटे बेटे छोड़ गई है। इस घटना से पूरे मोहल्ले में शोक का माहौल है।
पुलिस के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
