संघ शताब्दी वर्ष पर हिंदी नाटक ‘संघ गंगा के तीन भगीरथ’ का भव्य मंचन
संस्कार भारती कानपुर प्रान्त बाँदा के तत्वावधान में संघ शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में हिंदी नाटक “संघ गंगा के तीन भगीरथ” का...
बांदा। संस्कार भारती कानपुर प्रान्त बाँदा के तत्वावधान में संघ शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में हिंदी नाटक “संघ गंगा के तीन भगीरथ” का भव्य नाट्य मंचन रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज प्रेक्षागृह, बाँदा में किया गया। तारा रानी फाउंडेशन, नागपुर–पुणे द्वारा प्रस्तुत इस नाटक ने दर्शकों को राष्ट्र निर्माण, सामाजिक समरसता और प्रेरणा के भाव से ओत-प्रोत किया।
मुख्य अतिथि सह प्रांत प्रचारक मनीष जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि संघ का कार्य भारत में निरंतर 100 वर्षों से अविरल प्रवाह के रूप में चल रहा है। यह प्रवाह ‘संघ गंगा’ के समान है, और जिन नेतृत्वकर्ताओं ने इसे सतत प्रवाहित रखा, वे ‘भागीरथ’ कहलाते हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रभक्त नागरिक, सामाजिक समरसता और सद्भावना के प्रयासों से संघ ने राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है; इसी दर्शन को जन-जन तक पहुँचाने के लिए नाट्य कला को माध्यम बनाया गया है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संघ चालक बाँदा, सुरेंद्र पाठक जी ने की। उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि, कार्यक्रम अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथियों एवं आयोजन समिति द्वारा मंच पर विराजमान भारत माता की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर दीप प्रज्वलन किया गया।
कलाकारों का सम्मान
नाट्य मंचन के पश्चात कथक केंद्र, बाँदा की डायरेक्टर अनुपमा त्रिपाठी (संस्कार भारती) ने गुरुकुलम् कथक साधना केंद्र, बाँदा की ओर से नाटक के सभी कलाकारों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में जमुना प्रसाद गुप्त (एडवोकेट), प्रांत सेवा प्रमुख वीरेंद्र चतुर्वेदी, पूर्व सह प्रांत संघ चालक, विभाग प्रचारक ऋतुराज जी, विभाग कार्यवाह संजय जी, जिला प्रचारक अनुराग जी, जिला कार्यवाह श्यामसुंदर जी, नगर संघ चालक रामनाथ श्रीवास्तव, संस्कार भारती प्रांत महामंत्री सुरेंद्र पांडे, हिंदू जागरण मंच के प्रांत संगठन मंत्री सौरभ जी, आयोजन समिति के आनंद किशोर लाल गुप्त, धनंजय सिंह, विजय ओमर, आर.सी. योगा, हरि नारायण मिश्र, राजेन्द्र तिवारी ‘स्वदेश’, चंद्र प्रकाश सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र से भाजपा जिला अध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत, नगर पालिका अध्यक्ष मालती बासू, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विनोद जैन, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा बलमुकुंद शुक्ला, उत्तम सक्सेना, भाजपा वरिष्ठ नेता ममता मिश्रा, जागृति वर्मा, अखिलेश श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य रमेश गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख स्वर्ण सिंह सोनू, समाजसेवी अमित सेठ सहित बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल मंच संचालन दीनदयाल सोनी ने किया। आयोजन ने सांस्कृतिक चेतना के साथ राष्ट्रभक्ति का सशक्त संदेश दिया और दर्शकों से सराहना प्राप्त की।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
