मौनी बाबा धाम में भव्य मेले का आगाज, दुकानें सजीं

बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत सिमौनी गांव स्थित प्रसिद्ध मौनी बाबा धाम में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी तीन दिवसीय विशाल भंडारा एवं मेले का आयोजन...

Dec 16, 2025 - 13:42
Dec 16, 2025 - 13:46
 0  22
मौनी बाबा धाम में भव्य मेले का आगाज, दुकानें सजीं

खादी ग्रामोद्योग व जूट उत्पादों की दुकानों से सजा मौनी बाबा मेला

मौनी बाबा धाम मेले को लेकर प्रशासन सतर्क, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

बांदा। बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत सिमौनी गांव स्थित प्रसिद्ध मौनी बाबा धाम में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी तीन दिवसीय विशाल भंडारा एवं मेले का आयोजन 15, 16 व 17 दिसंबर को किया जा रहा है। मेले को लेकर रविवार 14 दिसंबर को सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं थी।

मेले में खादी ग्रामोद्योग एवं वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत राष्ट्रीय पटसन बोर्ड द्वारा जूट उत्पादों की दुकानें लगाई गई हैं। इसके अतिरिक्त मेला परिसर में विभिन्न प्रकार की अन्य दुकानें भी सज गई हैं। 15 दिसंबर से 17 दिसंबर तक निरंतर चलने वाले इस मेले में श्रद्धालुओं एवं दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है।

मेले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक बांदा शिवराज द्वारा रविवार अपराह्न 4 बजे पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को अपनी-अपनी ड्यूटी जिम्मेदारीपूर्वक निभाने के निर्देश दिए। वहीं डॉग स्क्वायड टीम द्वारा मेला परिसर की सघन चेकिंग भी की गई।

इस अवसर पर खादी ग्रामोद्योग की दुकानों का उद्घाटन नायब तहसीलदार मनोहर सिंह राजोले प्रसाद द्वारा फीता काटकर किया गया। आयोजन समिति एवं प्रशासन ने मेले को शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0