ग्राम बड़ोखर बुजुर्ग में जन्माष्टमी की छठी का भव्य आयोजन
ग्राम बड़ोखर बुजुर्ग (जनपद बांदा) में 58 वर्षों से चली आ रही परंपरा के अंतर्गत इस वर्ष भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के छठवें दिन छठी का कार्यक्रम दिव्य...

बांदा। ग्राम बड़ोखर बुजुर्ग (जनपद बांदा) में 58 वर्षों से चली आ रही परंपरा के अंतर्गत इस वर्ष भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के छठवें दिन छठी का कार्यक्रम दिव्य और भव्य स्वरूप में संपन्न हुआ।
यह भी पढ़े : हमीरपुर : ऐतिहासिक तीन दिवसीय तीजा मेला की तैयारी पूरी, 26 से बंद रहेगा हाइवे
इस आयोजन की विशेषता यह रही कि बीते 58 वर्षों से स्व. रामगोपाल सिंह की धर्मपत्नी माता श्रीमती सरस्वती सिंह के कर-कमलों से रची गई कपड़े से निर्मित भगवान श्रीकृष्ण की अद्वितीय झांकियां भक्तों के दर्शन हेतु प्रस्तुत की जाती रही हैं। परंपरा के इस अनुपम उत्सव में प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी प्रतिष्ठित विद्वान और सुप्रसिद्ध संगीतज्ञ आमंत्रित किए गए।
कार्यक्रम के संयोजक महान संत डॉ. शाश्वतानन्द जी के निर्देशन में उनके छोटे भाई राजन सिंह श्रंगारी, बहनोई शंकर प्रताप सिंह, चाचा राम अवतार सिंह एवं भाई कुलदीप सिंह के विशेष सहयोग से आयोजन संपन्न हुआ।
रात्रि भर चले इस आयोजन में गायक सोनू व्यास, रामधनी सिंह चौहान, बृजभूषण मिश्र, अवधेश सिंह, रमेशचंद्र सोनी योगा, शिवनारायण, अजय कुमार, कौशल किशोर सहित अन्य कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। तबला वादन में प्रमोद मिश्र, आर्गन पर संजू शुक्ला और नाल वादन में दीनदयाल ने समा बाँध दिया।
यह भी पढ़े : झाँसी : फर्जी आयुष्मान का लाभ उठाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई : सांसद
सम्पूर्ण रात्रि संगीत व भजन-कीर्तन से गूँजता रहा और श्रद्धालु भक्तों ने जोरदार तालियों से कलाकारों का स्वागत किया। संचालन की भूमिका भागवत कथा वाचक श्री बृजभूषण मिश्र एवं रामलीला अभिनेता वंश गोपाल नामदेव ने निभाई।
इस अवसर पर गायत्री परिवार से भी संतों का आगमन हुआ, जिनकी उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा और बढ़ा दी। श्रद्धालु भक्तों ने इसे धार्मिक और सांस्कृतिक उत्सव का अद्भुत संगम बताया।
What's Your Reaction?






