बाँदा : किसान पर जानलेवा हमला : पुलिस की निष्क्रियता से हमलावर बेखौफ, परिवार सहमा
बदौसा थाना क्षेत्र के गर्गनपुर गांव में एक किसान पर हुई गोलीबारी की घटना ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं...
बाँदा। बदौसा थाना क्षेत्र के गर्गनपुर गांव में एक किसान पर हुई गोलीबारी की घटना ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। 19 दिसंबर 2025 की सुबह करीब 5.30 बजे, 56 वर्षीय किसान राजाभइया गर्ग, पुत्र स्व. रामनेही गर्ग, जब अपने मवेशियों को चारा देने जा रहे थे, तभी अज्ञात हमलावरों ने उन पर गोलियां चला दीं।
घायल किसान को पहले अतर्रा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज, बांदा रेफर किया गया। हालत गंभीर होने पर उन्हें कानपुर के रेजेंसी हॉस्पिटल और फिर लखनऊ के केजीएमयू भेजा गया। वहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर उनकी जान तो बचा ली, लेकिन शरीर में फंसी गोली को निकालना संभव नहीं हो पाया। चिकित्सकों के अनुसार, गोली निकालने की जल्दबाजी से गंभीर जटिलताएं हो सकती हैं। फिलहाल उनकी हालत नाजुक बनी हुई है और इलाज जारी है।
इस बीच, पुलिस की भूमिका पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज का कहना है कि शिकायत मिलने पर ही कार्रवाई की जाएगी। लेकिन जब पीड़ित अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है, तब प्राथमिकी दर्ज कराने की जिम्मेदारी कौन उठाए? परिवार का कहना है कि हमलावरों की पहचान पहले ही पुलिस को बता दी गई है, फिर भी वे खुलेआम घूम रहे हैं, जिससे परिवार पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं।
परिजनों का आरोप है कि हमलावर को गांव में किसने पनाह दी, हथियार किसने उपलब्ध कराए, और भागने में किसने मदद की इन सवालों के जवाब पुलिस के पास नहीं हैं। पुलिस जांच का दावा तो कर रही है, लेकिन ठोस कार्रवाई न होने से संदेह गहराता जा रहा है। क्या यह किसी गहरी साजिश का हिस्सा है या फिर प्रशासनिक लापरवाही?
ग्रामीणों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि यदि पुलिस समय रहते सक्रिय होती, तो हमलावर अब तक गिरफ्तार हो चुके होते। यह घटना दर्शाती है कि आम नागरिक की सुरक्षा को लेकर पुलिस कितनी लापरवाह है। जिला प्रशासन से मांग की जा रही है कि वह तत्काल हस्तक्षेप कर दोषियों को गिरफ्तार कराए, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके। अन्यथा, ऐसी घटनाएं भविष्य में और अधिक भयावह रूप ले सकती हैं।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
